kalsharp dosh
कर्कोटक कालसर्प दोष
- अगर आपकी कुंडली में कर्कोटक कालसर्प दोष है तो महाशिवरात्रि के दिन किसी नदी में जाकर शीशे के आठ टुकड़े नदी में प्रवाहित करें।
- महाशिवरात्रि के दिन सूखे नारियल के फल को बहते जल में तीन बार प्रवाहित करें और शनिवार के दिन बहते पानी में तीन बार कोयला भी प्रवाहित करें।
- इस दोष से निवारण के लिए बटुकभैरव के मंदिर में जाकर दही-गुड़ का भोग लगाएं और विधि-विधान के साथ पूजा करें।
- हनुमान चालीसा का 108 बार पाठ करें और पांच मंगलवार का व्रत करते हुए हनुमान जी को चमेली के तेल में बना हुआ सिंदूर व बूंदी के लड्डू चढ़ाएं।
शंखचूड़ कालसर्प दोष
- अगर आपकी जन्म कुंडली में शंखचूड़ कालसर्प दोष है तो रोज महामृत्युंजय कवच का पाठ करें और श्रावण महीने के हर सोमवार का व्रत रखते हुए शिव का रुद्राभिषेक करें।
- महाशिवरात्रि की रात सोने से पहले सिरहाने के पास जौ रखें और उसे अगले दिन पक्षियों को खिला दें।
- इस दिन पांचमुखी, आठमुखी या नौ मुखी रुद्राक्ष लाल धागे में करके धारण करें।
अगली स्लाइड में पढ़े और काल सर्प दोष के विशेष उपायों के बारें में
Latest Lifestyle News