A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र बुधवार को करें इन मंत्रों से श्री गणेश की पूजा, होगी हर मनोकामना पूर्ण

बुधवार को करें इन मंत्रों से श्री गणेश की पूजा, होगी हर मनोकामना पूर्ण

अगर आप इन मंत्रों का जाप विधि-विधान के साथ करेगे तो आपकी हर मनोकामना पूर्ण होगी। साथ ही आपको जिस काम में सफलता प्राप्त नहीं हो रही है। इस मंत्र के जाप से वो भी काम पूर्ण होगे। जानिए इन मंत्रो के बारें में

lord ganesha

बुधवार को गणेश जी को शमी के पत्ते चढ़ाने पर बुद्धि तेज होती है साथ ही सभी क्लेशो का नाश और मानसिक शांति मिलती है। शमी के पत्ते चढ़ाते समय इस मंत्र का जाप करें
त्वत्प्रियाणि सुपुष्पाणि कोमलानि शुभानि वै।
शमी दलानि हेरम्ब गृहाण गणनायक।।

श्री गणपति का बुधवार को गाय के दूध व दही से बने पंचामृत से अभिषेक करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। ऐसा करने से पुरुषों को अमोघ सिद्धि व स्त्रियों को लिए पति की लंबी आयु की प्राप्ति होती है। अभिषेक के साथ-साथ इस मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें
गं गणपतये नम:

ये भी पढ़े-

Latest Lifestyle News