jasmine
हर इच्छा पूर्ति के लिए
शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी का भी दिन है। इस दिन देवी लक्ष्मी की पूजा करने का विधान है। अपनी मनचाही इच्छा की पूर्ति के लिये आज के दिन लक्ष्मी जी के मंदिर में जाकर सवा पाव चमेली के तेल के साथ एक जटावाला नारियल, लाल फूल, कमल के फूलों की माला, सवा मीटर गुलाबी या सफेद कपड़ा, दही, सफेद मीठाई और एक जोड़ा जनेऊ मां को अर्पित करें, तो आपकी इच्छा जरूर पूरी होगी।
शुक्रवार के दिन अगर हो सके तो श्रीकनकधारा स्त्रोत का पाठ करके देवी मां की कपूर तथा देसी घी के दीपक से आरती भी करनी चाहिए।
सिरदर्द से निजात पाने के लिए
अगर आपको सिरदर्द से संबंधित परेशानी हो, तो आज के दिन लक्ष्मी पूजा के समय 21 चमेली के फूल लेकर मन्दिर में रख दें और पूजा के बाद उन फूलों का लेप बना लें। इस लेप की नित्य रूप से सिर पर मालिश करने से सिरदर्द में आराम मिलेगा।
अगली स्लाइड में पढ़े और उपायों के बारें में
Latest Lifestyle News