A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र बिजनेस में बरसानी है सूर्यदेव की कृपा, तो आज करें इनमें से कोई 1 उपाय

बिजनेस में बरसानी है सूर्यदेव की कृपा, तो आज करें इनमें से कोई 1 उपाय

सूर्य की विभिन्न शुभाशुभ स्थितियों के क्या परिणाम हो सकते हैं और उनके अशुभ प्रभावों से बचने के लिए और शुभ प्रभाव सुनिश्चित करने के लिये क्या उपाय करने चाहिए। जिससे कि बिजनेस में खूब तरक्की हो।

Sun- India TV Hindi Sun

धर्म डेस्क: आज रविवार का दिन है। शास्त्रों में आज के दिन भगवान सूर्य की उपासना का बहुत महत्व है। सूर्य देव को रवि, दिनकर आदि नामों से भी पुकारा जाता है। सौरमंडल में सूर्य सबसे बड़ा ग्रह है। बाकी सब ग्रह सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाते हैं। इसीलिए सभी नौ ग्रहों में से सूर्य देव का स्थान सबसे ऊंचा माना जाता है। सूर्यदेव की आभा से ही इस पूरे संसार में तेज़ फैला हुआ है।

भारतीय ज्योतिष के अनुसार सूर्य एक पुरुष ग्रह है। यह पूर्व दिशा का स्वामी है, इसका वर्ण रक्त के समान है और इसकी प्रकृति पित्त है। राशियों में यह सिंह राशि का स्वामी है।

जन्मपत्रिका में पिता के संबंध में सूर्य के द्वारा ही विचार किया जाता है । सूर्य स्वभाव, आरोग्यता, राज्य और देवालय का सूचक है। शरीर में इसका संबंध आंख, कलेजा, अपचन, अतिसार और मेरुदण्ड आदि से है।. तो आज की हमारी चर्चा सूर्य देव पर है। सूर्य की विभिन्न शुभाशुभ स्थितियों के क्या परिणाम हो सकते हैं और उनके अशुभ प्रभावों से बचने के लिए और शुभ प्रभाव सुनिश्चित करने के लिये क्या उपाय करने चाहिए। जिससे कि बिजनेस में खूब तरक्की हो।

  • अपने भाग्य में वृद्धि के लिए अगर आपके घर में पीतल के पुराने बर्तन हैं, तो उन्हें कभी भी न बेचें और हो सके तो उनमें खाना भी खाएं। जल्दी ही आपका भाग्योदय होगा।
  • बिजनेस में बढ़ोतरी के लिये एक महीने में पड़ने वाले सभी रविवार के दिन नारियल का तेल या बादाम मन्दिर या किसी धर्मस्थल पर देते रहें। शुभ फलों की प्राप्ति होगी।
  • लंबी आयु की कामना के लिए काली गाय या बड़े भाई की सेवा जरूर करनी चाहिए। ऐसा करने से आयु में वृद्धि होगी और आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
  • रविवार के दिन किसी भी काम के लिए घर से बाहर जाते समय कुछ न कुछ मीठा खाने के बाद पानी पीकर ही जाएं। आपके सारे काम आसानी से सिद्ध होंगे।
  • परिवार की सुख-शांति और समृद्धि के लिये भोजन करने से पहले रोटी के टुकड़े की आहुति अग्नि में दें। परिवार का सुख-सौभाग्य बना रहेगा।
  • शत्रुओं से छुटकारा पाने के लिये और अपना स्वास्थ्य बेहतर रखने के लिये लगातार 30 दिनों तक रात के समय भोजन खा लेने के बाद चूल्हे की आग को दूध से बुझाएं। शत्रु आपका कुछ नहीं बिगाड़ पायेंगे और आपकी सेहत भी अच्छी रहेगी।
  • अपनी बौद्धिक क्षमता बढ़ाने के लिए और अपनी संतान की तरक्की सुनिश्चित करने के लिए पक्षियों को दाना डालें और बन्दर को खाने के लिये केला दें।  विद्या का लाभ जल्दी ही मिलने लगेगा।

अगली स्लाइड में पढ़ें और उपायों के बारें में

Latest Lifestyle News