शनि प्रदोष व्रत: शनिवार को करें इनमें से कोई 1 उपाय, मिलेगी सुख-समृद्धि
शनि प्रदोष व्रत में शनि और शिव भगवान की पूदा करने की विशेष लाभ है। इन दिन इन उपायों में से कोई एक उपाय करने से आपको लाभ मिलेगा साथ ही आपकी हर मनोकामना पूर्ण होगी। जानिए इन उपायों के बारें में।
puja
पीपल के वृक्ष को दोनों हाथों से स्पर्श करें। स्पर्श करने के साथ ही पीपल की 7 परिक्रमाएं करें। परिक्रमा करते समय शनिदेव का ध्यान करें और शनि मंत्र ऊं शंशनैश्चराय नम: का जप करें। इससे आपको लाभ मिलेगा।
इस दिन काले घोड़े की नाल का छल्ला बनाकर मध्यमा अंगूली में पहनें।
शनि प्रदोष को तेल दान करने से इस समस्या से निजात मिल जाता है। इसके लिए एक कटोरी में सरसों का तेल लें और इसमें अपना चेहरा देखकर किसी को दान में तेल दे दे। इससे शनि दोष समाप्त हो जाएगा।
किसी कुत्ते को तेल चुपड़ी हुई रोटी खिलाना। ऐसा माना जाता है कि कुत्ता शनिदेव का वाहन है और जो लोग कुत्ते को खाना खिलाते हैं उनसे शनिदेव अति प्रसन्न होते हैं।