धर्म डेस्क: ज्योतिष शास्त्र और वेदों में चन्द्रमा को मन का कारक कहा गया है- 'चन्द्रमा मनसो जातो'। वैसे तो चन्द्रमा को सुख और शांति का कारक माना जाता है, लेकिन चन्द्रमा की विपरित पस्थितियों में या किसी अन्य ग्रह की स्थितियों के कारण मानसिक रूप से परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है।
आपने देखा होगा कि आजकल लोग बहुत ज्यादा डिप्रेशन में रहते हैं या बेवजह परेशान हो जाते हैं। इस डिप्रेशन या मानसिक तनाव की एक वजह चन्द्रमा भी हो सकता है। तो चन्द्रमा की विपरित परिस्थितियों में किन उपायों को करने से उनसे निजात पाई जा सकती है
यदि आपको पैसों की लगातार हानि हो रही है या आपका व्यापार धीमी गति से चल रहा है तो इसके पीछे चन्द्रमा की विपरित परिस्थिति का असर हो सकता है। इसके लिये आप कोई भी नया काम शुरु करने से पहले अपने पास 5 सफेद फूल रख लें और जब काम हो जाये तो उन्हें बहते पानी में प्रवाहित कर दें। इससे आपके व्यापार में बढ़ोतरी होना शुरू हो जाएगी।
अगर आप अपने पैसों के फ्लो को और अधिक बढ़ाना चाहते हैं या अपने बिजनेस को एक नए मुकाम तक पहुंचाना चाहते हैं, तो 21 सोमवार तक लगातार भगवान शंकर के मंदिर में चावल, चांदी या दूध का दान करें।
यदि आपको कुछ समय से व्यापारिक यात्राओं के दौरान परेशानी हो रही है और आप जिस काम के लिए यात्रा कर रहे हैं, वह काम सफल नहीं हो पा रहा है। आपके मन में उस काम को लेकर दुविधा हो रही है, तो सूर्यास्त के बाद, यानी रात के समय दूध ना पिएं और ना ही किसी को दूध पीने के लिए दें। ऐसा करने से आपको जल्द ही शुभ प्रभाव देखने को मिलेंगे।
अगली स्लाइड में पढ़ें और उपायों के बारें में
Latest Lifestyle News