sankasthi chaturthi
- कच्चे सूत के तीन गोले लेकर उसे सिन्दूर और चमेली के तेल में रंग लीजिये। चमेली के तेल का प्रयोग सिन्दूर को घोलने के लिये किया जाता है। अब इस रंगे हुए धागे को नीम के पेड़ के तने में कम से कम 6 बार और ज्यादा से ज्यादा 21 बार लपेट दें। ध्यान रहे भूलकर भी आठ बार न लपेटें, तेरह बार न लपेटें और सोलह बार न लपेटें। अगर धागा ज्यादा हो तो उसे लपेटने के बाद, मोड़कर वहीं पेड़ पर ही लटका दें।
- दर्जी की दुकान से बचा हुआ चॉकलेट रंग का कपड़ा मांग लें, अब उस कपड़े से एक त्रिकोण काटें और त्रिकोण का प्वॉइंट अपनी तरफ करके रखें। अब तक जितने त्रिकोण के उपाय बताये हैं, उनमें भी त्रिकोण का प्वाइंट अपनी ओर ही करके रखें। चॉकलेट रंग के कपड़े के कटे हुए त्रिकोण पर सिन्दूर और चमेली के तेल से 18 बार बिन्दियां लगाइए, फिर एकांत स्थान पर कपड़ा लेकर चले जाइए और वहां उस कपड़े को रख दीजिये।
अब कपड़े के चारों ओर एक धारा में शहद लेकर गिरा दें और बचा हुआ शहद वहीं पर छोड़ दें। ध्यान रहे शहद कपड़े पर न गिरने पाये, उसके चारों ओर ही शहद डालना है और फिर लौटकर चले आयें। लौटते समय अगर पीछे से किसी के पुकारने की आवाज सुनायी दे तो बिल्कुल ध्यान न दें और न ही पीछे मुड़कर देखें। बस वहां से सीधा चलें आयें। जल्द ही आपको कर्ज से छुटकारा मिल जायेगा।
Latest Lifestyle News