pipal
खुशियों में बरकरार
अपने जीवन में खुशियां बरकरार रखने के लिये प्रत्येक शनिवार के दिन आटे का दीपक बनाकर उसमें सरसों का तेल डालकर दीपक जलाएं। तेल के दीपक में पड़ी हुई बत्ती लगानी चाहिए। दीपक जलाने के बाद पीपल के पेड़ को दोनों हाथों से स्पर्श करके अपने माथे पर लगाएं। आपकी खुशियां यूं ही बनी रहेंगी।
गलत काम से मुक्ति
अगर आपको अपने किसी पुराने काम का पछतावा हो और अब आप उस गलती को सुधारकर उसका पश्चाताप करना चाहते हैं तो शनिवार के दिन एक लोटा जल लें और उसमें थोड़ा-सा दूध, शक्कर, शहद और काले तिल डालकर पीपल के पेड़ की जड़ में डाल दें। साथ ही एक गुड़ की डली भी रख दें। यह उपाय आप लगातार पांच शनिवार तक करें। आपको मानसिक शांति प्राप्त होगी।
पितर दोष से मुक्ति
पितर दोष से मुक्ति के लिये और उनका आशीर्वाद आपके ऊपर बना रहे, इसके लिये एक लोटे में जल लेकर उसमें दूध डालें। साथ ही 4 बताशे, 2 लौंग और कुछ काले तिल भी उसमें डाल लें। सुबह स्नान के बाद पीपल की जड़ में जलाभिषेक करें और 'ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय नमः' मंत्र का 21 बार जाप करें।
Latest Lifestyle News