A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र प्रदोष व्रत और रवि योग एक साथ, राशिनुसार करें ये उपाय तो होगी हर मुराद पूरी

प्रदोष व्रत और रवि योग एक साथ, राशिनुसार करें ये उपाय तो होगी हर मुराद पूरी

आज के दिन प्रदोष व्रत और रवि योग के संयोग से किस राशि वालों को क्या उपाय करने चाहिए और उस उपाय को करने का सही वक्त क्या होगा। जानिए

Image Source : ptihoroscope

कुंभ राशि
आपकी जन्मपत्रिका में इस समय सूर्यदेव दसवें, चन्द्रमा तीसरे और मंगल नवें स्थान पर स्थित है। ग्रहों की अच्छी स्थिति सुनिश्चित करने के लिये घर के बाहर गाय के गोबर से शिवलिंग बनाएं। अब तीन बेलपत्र लेकर उस पर लाल रोली से 'ऊँ' लिखें और शिवलिंग पर चढ़ा दें। इस उपाय को आप शाम 04 बजे के बाद सूर्य छिपने तक कभी भी कर सकते हैं।  

आपको हर तरह के मुकदमे में जीत मिलेगी और शत्रु परास्त होंगे। अगले दिन उन बेलपत्रों को किसी कुएं में डाल दें या पीपल के पेड़ के पास मिट्टी के नीचे दबा दें और जो गोबर से बनी शिवलिंग है। उसके कंडे बना लें, जिन्हें आमभाषा में उपले भी कहते हैं। जब कुछ दिनों बाद कंडे सूखकर तैयार हो जायें, तो उन्हें घर के बाहर जला दें।

मीन राशि
आपकी जन्मपत्रिका में इस समय सूर्यदेव नवे, चन्द्रमा दूसरे और मंगल आठवें स्थान पर स्थित है। सूर्य, चन्द्रमा और मंगल की शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिये 11 बार गायत्री मंत्र का जाप करें। इससे आपकी हर तरह की समस्या दूर होंगी। गायत्री मंत्र का जाप करने के लिये उचित समय है- 05 बजकर 16 मिनट से शाम 05 बजकर 45 मिनट तक।  

Latest Lifestyle News