धर्म डेस्क: हिंदू पचांग के अनुसार पौष मास शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा बहुत ही शुभ और खास मानी जाती है। इस दिन विधि-विधान क्े साथ भगवान शिव की पूजा करने से वह जल्द प्रसन्न होते है। इस पौष पूर्णिमा के साथ शांकभरी पूर्णिमा भी कहते है। इस दिन किसी पवित्र नदी में स्नान करने से आपके सभी पाप धूल जाते है। साथ ही किसी भी तरह की बीमारी हो उससे निजात मिल जाता है। इस बार पौष पूर्णिमा 12 जनवरी, गुरुवार को है।
ये भी पढ़े-
पौष पूर्णिमा के दिन राशिनुसार उपाय करने से आपकी किस्मत चमकने के साथ-साथ आपको हर काम में सफलता और भगवान की कृपा बनी रहती है। जानिए इस दिन राशिनुसार कौन से उपाय करने से आपकी किस्मत चमक जाएगी।
मेष राशि
इस राशि के जातक भगवान शिव की पूजा करें। इसके लिए शिवलिंग में कच्चा दूध और दही चढाएं। इसके साथ ही बेलपत्र और धतूरा चढ़ाकर विधि-विधान से पूजा करें।
वुषभ राशि
इस राशि के जातक शिवलिंग पर गन्ना का रस चढ़ाए। इसके साथ ही मोगरे से बना हुआ इत्र और भोग के रुप में कुछ मीठा चढ़ाए।
मिथुन राशि
इस राशि के जातक भगवान शिव की कृपा चाहते है, तो शिवलिंग की पूजा करें। अगर स्फटिक शिवलिंग है तो बहुत ही अच्छी बात है। शिवलिंग का अभिषेक दूध, जल, लाल गुलालस कुमकुम, चंदन, इत्र आदि चढ़ाकर करें।
कर्क राशि
इस राशि के जातक पूर्णिमा के दिन शिवलिंग का अभिषेक करें। इसके लिए अष्टगंध और चंदन से अभिषेक करते हुए आटे से बनी हु रोटी का भोग लगाते हुए पूजा करें।
अगली स्लाइड में पढ़े और राशियों के बारें में
Latest Lifestyle News