A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र चंद्रग्रहण 7 को, करें ये उपाय मिलेगा शुभ फल

चंद्रग्रहण 7 को, करें ये उपाय मिलेगा शुभ फल

अगर आप चाहते है कि आपको दुर्भाग्य से छुटकारा मिले तो इस दिन चंद्रमा की शांति के लिए उपाय करें। जिससे कि आपको हमेशा सफलता प्राप्त हो। जानिए इन उपायों के बारें में।

fruit

  • चन्द्रमा की शांति के लिए एक किलो जौ दूध में धोकर, उसे एक सूखे नारियल के साथ बहते पानी में बहा दें।  सूतक लगने से पहले घर में सभी पानी के बर्तन में, दूध में और दही में कुश या तुलसी की पत्ती या दूब धोकर डाल दें। समझा जाता है कि चन्द्रग्रहण को निगेटिव इलेक्ट्रो मैग्नेटिक फील्ड- कुश, तुलसी और दूर्वा के प्रभावमंडल से दूर ही रहती है।
  • ग्रहण के समय रसोई से संबंधित कोई भी कार्य नहीं करना चाहिए खासकर कि खाना नहीं बनाना चाहिए। क्योंकि इस दौरान चारों तरफ निगेटिविटी फैली रहती है, जिसके कारण बना हुआ खाना उसके दुष्प्रभाव में आ जाता है।  
  • चाहें तो सूतक के समय गर्भवती महिला के कमरे के बाहर गोबर से स्वास्तिक का चिह्न बना दें। इससे निगेटिव ऊर्जा उससे दूर रहेगी।

Latest Lifestyle News