धर्म डेस्क: कालाष्टमी के दिन भगवान शिव के भैरव स्वरूप की उपासना की जाती है। कहते हैं इस दिन सुबह उठकर किसी पवित्र नदी या सरोवर में स्नान करने के बाद पितरों का तर्पण करके, भैरव जी की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन से सारी परेशानियां दूर होती हैं और उसे लंबी आयु का वरदान मिलता है, लेकिन जो लोग किसी नदी या तालाब में स्नान के लिये नहीं जा सकते, वो घर पर ही अपने स्नान के पानी में पवित्र नदियों का आह्वाहन करके स्नान कर लें।
- जो लोग आर्थिक लाभ पाने के इच्छुक हैं, उन्हें आज के दिन भैरव जी के आगे सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए और अपनी आर्थिक तरक्की के लिये प्रार्थना करनी चाहिए। ऐसा करने से जल्द ही आपके सामने आर्थिक रूप से लाभ के रास्ते खुलेंगे।
- घर में फैली निगेटिविटी से छुटकारा पाने के लिये आज के दिन भैरव जी को अर्पित की हुई मौली में से एक लंबा-सा धागा निकालकर अपने मेन गेट पर बांध दें। आपके घर में फैली निगेटिविटी जल्द ही पॉजिटिविटी में बदल जायेगी।
- अपने अंदर से मानसिक अशांति को दूर करने के लिये आज के दिन भैरव जी को प्रणाम करके कुत्ते को सरसों का तेल चुपड़ी हुई रोटी डालें। इससे आपकी मानसिक अशांति दूर होगी और आप अच्छा महसूस करेंगे।
Latest Lifestyle News