धर्म डेस्क: 6 अप्रैल को वैशाख कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि और शुक्रवार का दिन है। साथ ही आज वरीयान योग और मूल नक्षत्र है। वरियान योग पूरे दिन पार करके रात 02:01 तक रहेगा, जबकि मूल नक्षत्र आज दोपहर 11:42 से कल दोपहर 02:33 तक रहेगा। साथ ही दोपहर 11:42 से पूरा दिन पार करके रात 02:01 तक रवि योग रहेगा।
रवि योग के दौरान कोई भी काम शुरू करने से वह सफल जरूर होता है और उसके शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं और वरीयान योग भी मंगलदायक कार्यों में सफलता प्रदान करता है। साथ ही मूल नक्षत्र के दौरान कोई कार्य करने से उसकी जड़ें मजबूत होती हैं। तो मूल नक्षत्र, वरियान योग और रवि योग के इस शुभ संयोग में कुछ विशेष उपायों को करके कैसे विभिन्न राशि वालों को दाम्पत्य सुख का आनन्द मिलेगा और कैसे रिश्तों में प्रगाढ़ता आयेगी। जानिए राशिनुसार कौन से उपाय करना होगा शुभ।
मेष राशि
अपने दाम्पत्य सम्बंधों को मजबूत बनाने के लिये आज के दिन कुम्हार के घर से कच्ची मिट्टी लाकर, पानी की सहायता से उसका एक लड्डू बना लें और उसे सुखा लें। अच्छी तरह सूखने के बाद उस मिट्टी के लड्डू को अपने कमरे में रख लें और अगली बार जब भी वरीयान योग हो, उसे बहते पानी में बहा दें। आपको बता दूं कि अब वरीयान योग अगले महीने, यानी मई की पहली तारीख को सुबह 09:39 से पूरा दिन, पूरी रात पार करके अगले दिन सुबह 09:22 तक रहेगा। ऐसा करने से आपके दाम्पत्य संबंधों में मजबूती आयेगी।.
वृष राशि
अपने रिश्ते को दूसरों की बुरी नजर से बचाये रखने के लिये आज के दिन ज्वार की रोटी बनाएं और अपने ऊपर से सात बार वार कर कुत्ते को खिला दें। अगर काला कुत्ता मिल जाये तो और भी श्रेष्ठ है। ऐसा करने से आपके रिश्ते को किसी की बुरी नजर नहीं लगेगी और आपके जीवन में खुशहाली बनी रहेगी।
अगली स्लाइड में पढ़ें राशिनुसार और उपायों के बारें में
Latest Lifestyle News