A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र कुंडली में है काल सर्प योग, तो महाशिवरात्रि के दिन करें ये काम

कुंडली में है काल सर्प योग, तो महाशिवरात्रि के दिन करें ये काम

अगर आपकी कुंडली में भी कालसर्प योग है तो इस दिन विशेष उपाय कर इससे निजात पा सकते है। आमतौर पर कालसर्प दोष 12 प्रकार के होते है। जिनके अनुसार आप ये उपाय अपना सकते है। बस आपको ये बात पता होनी चाहिए कि आपकी कुंडली में कौन सा कालसर्प दोष है। जानिए..

शेषनाग कालसर्प दोष

शेषनाग कालसर्प दोष

  • अगर आपकी कुंडली में शेषनाग कालसर्प दोष है तो महाशिवरात्रि की एक दिन पहले कि रात यानी कि पूर्व रात्रि को लाल कपड़े में थोड़े से बताशे और सफेद फूल बांधकर सिरहाने रखें और उसे अगले दिन सुबह किसी नदी में प्रवाहित कर दें।
  • इस दोष के निवारण के लिए महाशिवरात्रि के दिन जरुरतमंदो को सफेद रंग के कपड़े और चावल दान करें।
  • महाशिवरात्रि के दिन मसूर की दाल तीन बार गरीबों और जरुरतमंदो को दान करें।
  • सवा महीने जौ के दाने पक्षियों को खिलाएं। इससे इस दोष से निवारण मिलेगा साथ ही आपको हर काम में सफलता मिलेगा।

घातक कालसर्प दोष

  • अगर आपकी कुंडली में घातक कालसर्प दोष है तो शिवरात्रि के दिन हरे धागे में करके चार मुखी, आठमुखी और नौ मुखी रुद्राक्ष को धारण करें।
  • इस दोष के निवारण के लिए पीतल के बर्तन में गंगाजल भरकर अपने पूजा स्थल पर रखें।
  • सोमवार के दिन व्रत रखें, भगवान शिव के मंदिर में चांदी के नाग की पूजा कर अपने पितरों का स्मरण करें और उस नाग को बहते जल में श्रद्धापूर्वक विसर्जित कर दें।

विषधर कालसर्प दोष
अगर आपकी कुंडली  में विषधर कालसर्प दोष है तो महाशिवरात्रि के दिन किसी मंदिर में जाकर जरुरतमंदो को अपने इच्छाशक्ति के अनुसार दान करें।
इस दोष से निवारण के लिए आपके परिवार में जितने लोग है उतने ही संख्या में नारियल लेकर हर सदस्य का हाथ लगाते हुए नदी में प्रवाहित करें।
सोमवार को शिव मंदिर में चांदी के नाग की पूजा करें, पितरों का स्मरण करें तथा श्रद्धापूर्वक बहते पानी नागदेवता का विसर्जन करें।

Latest Lifestyle News