A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र चंद्रग्रहण सोमवार को: भूलकर भी शाम के समय न करें ये 7 काम, होगा भारी नुकसान

चंद्रग्रहण सोमवार को: भूलकर भी शाम के समय न करें ये 7 काम, होगा भारी नुकसान

शास्त्रों में बताया गया है कि ग्रहण के समय कई ऐसे काम है जो नहीं करना चाहिए। आज के समय की बात करें तो बहुत ही कम लोग है जो इन चीजों को मानते है। अगर आप ग्रहण को मानते है, तो शाम के समय भूलकर भी ये काम न करें। नहीं तो आपको शारीरिक और मानसिक समस्या हो.

couple

  • ग्रहण के समय कभी भी पति-पत्नी को साथ में नहीं रहना चाहिए। शास्त्रों में माना जाता है कि अगर इस समय बनाएं गए शारीरिक संबध से गर्म में कोई बच्चा होता है तो वह बुराईयों से लिफ्त होता है।
  • जब ग्रहण शुरू हो उससे पहले भोजन ग्रहण कर ले साथ ही दूध, दही और खाने के चीजों में दूर्वा या फिर तुलसी के पत्तों को डाल दें। जिससे इन वस्तुओं को ग्रहण का असर न पड़े। जब ग्रहण समाप्त हो जाए तो घर की शुद्धि के साथ-साथ स्वयं स्नान करें और जरुरतमंदों को दान-दक्षिणा देना चाहिए।
  • शास्त्रों के अनुसार बताया गया है कि जब ग्रहण हो तो उस समय भजन-कीर्तन, गुरु मंत्र का जाप, पूजा-पाठ आदि करना चाहिए। जिससे आध्यात्म बल मिले। साथ ही ग्रहण का असर कम हो। लेकिन ध्यान रहे कि मूर्ति पूजन न करें।

Latest Lifestyle News