पितृपक्ष 2017: भूलकर भी इन दिनों में न करें ये काम, वरना जाने पड़ेगा नर्क
मान्यता है कि अगर किसी मनुष्य का विधिपूर्वक श्राद्ध और तर्पण ना किया जाए तो उसे इस लोक से मुक्ति नहीं मिलती और वह भूत के रूप में इस संसार में ही रह जाता है। जानिए इन दिनों में कौन से काम नहीं करना चाहिए। जिससे की पितरों के क्रोद का सामना न करना पड़े।
pitra paksha
पितृ पक्ष में पशु पक्षियों को अन्न-जल देने से विशेष लाभ होता है। इन्हें भोजन देने से पितृगण संतुष्ट होते हैं।
जब भी आप तर्पण कर रहे है, तो काले तिल का ही इस्तेमाल करें। हिंदू धर्म में श्राद्ध करते समय काले तिल का बहुत अधिक महत्व है। इसलिए सफेद या लाल तिल का इस्तेमाल न करें।
पितृ पक्ष में पितरों को प्रसन्न करने के लिए ब्राह्मणों को भोजन करवाने का नियम है। भोजन पूर्ण सात्विक एवं धार्मिक विचारों वाले ब्राह्मण को ही करवाना चाहिए।
शास्त्रों के अनुसार माना जाता है की पितृ पक्ष में कुत्ते, बिल्ली, और गायों किसी भी प्रकार की हानि नहीं पहुंचानी चाहिए, क्योंकि इस सबका फल भी हमें मिलता है।