नई दिल्ली: हिंदू धर्म में हर काम दिन और मूहूर्त देखकर किए जाते है। चाहे वह फिर घर से बाहर जाने, इंटरव्यू देने या भी कोई शुभ काम करने के लिए हो। हर काम को एक ,मय के अनुसार किया जाता है। हिंदू धर्म एक ऐसा धर्म है। जिसमें अनेक रीति-रिवाज और परंपराएं है। और इन सभी का अपना महत्व और मतलब है।
ये भी पढ़े- वृश्चिक राशि पर शनि-मंगल का अशुभ मेल, जानिए किस राशि के लिए है हानिकारक
हमारे समाज में इससे जुड़े कई परंपराए है जैसे कि कोई शुभ काम न करना यानी कि अगर आपको कोई व्यापार करना है तो उसे इस समय में नहीं कर सकते है। इसे आप अंधविश्वास भी कह सकते है। लेकिन आप जानते है कि इसके पीछे वैज्ञानिक कारण भी है।
हर किसी को काम को करने से पहले ये जरुर जानना चाहते है कि यह काम इस दिन करना ठीक है कि नहीं। इसी तरह ऐसे कुछ काम होते है जो हमाकी दिनचर्या में शामिल होते है। जिन्हे दिन के अनुसार न करने पर आपको कई नुकसान भी हो जाते है। इस तरह एक काम है तेल से मालिश।
अब आप सोच रहे होगे कि तेल से मालिश का किसी दिन से क्या मतलब। तो हम आपको बताते है कि इन दिनों में तेल से मालिश करने पर भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। जानिए वो कौन से दिन है जिस दिन तेल से मालिश नहीं करनी चाहिए और न करने का कारण।
- शुक्रवार को तेल मालिश नहीं करना चाहिए। क्योंकि शुक्र ग्रह वीर्य का स्वामी है और वीर्य ही किसी भी व्यक्ति का तेज है।इस दिन मालिश करने से शुक्र का तेज हमारे वीर्य में उष्णता में बढोत्तरी करके हमें दुख कर सकता है। अगर आपका वीर्य दूषित हो गया तो गर्भाधान में मुश्किल पैदा कर सकता है। जोकि आपको आने वाले भविष्य के लिए परेशानी बन सकता है।
अगली स्लाइड में पढ़े और दिनों के बारें में
Latest Lifestyle News