धर्म डेस्क: आज मंगलवार का दिन है। मंगलवार का यह नाम मंगल ग्रह से पड़ा है, जिसका अर्थ कुशल या शुभ होता है। मंगलवार का दिन हनुमान जी का माना जाता है। हनुमान, जिन्हें हम संकटमोचन भी कहते हैं, यानि सारे दुःखों को हरने वाला। मंगल ग्रह को 'लाल ग्रह' कहा जाता है। जबकि संस्कृति में इसे 'अंगारक' कहते हैं, यानी, जो लाल रंग का हो। मंगल को ऊर्जा का कारक भी कहते हैं।
इस दिन हनुमान जी का ध्यान करने से मंगल ग्रह के दोष समाप्त होते हैं, किसी भी प्रकार का नकारात्मक प्रभाव न्यूनतम होता है, मन को शांति प्राप्त होती है और साथ ही यह दिन कर्ज से मुक्ति के लिए सबसे उत्तम माना जाता है। जानिए आज कौन सा उपाय करना होगा आपके लिए शुभ।
हर इच्छा पूर्ण के लिए
यदि आप चाहते हैं कि आपकी सोची हर मुराद पूरी हो जाए तो आप मंगलवार के दिन तांबा, केसर, शहद, गेहूं या मसूर में से किसी एक वस्तु को जरूरतमंदों के बीच दान करें, ऐसा करने से आपकी हर मनेकामना पूर्ण होगी।
अशांत मन के लिए
यदि आपका मन किसी बात को लेकर बहुत दिनों से अशांत है या कोई पुरानी बात आपको अंदर ही अंदर खाएं जा रही है जिससे आप परेशान रहते हैं तो मंगलवार के दिन पांच लाल फूल किसी मिट्टी के पात्र में गेहूं के साथ रखकर घर की छत के पूर्वी कोने में ढंक कर रख दें। और अगले मंगलवार तक उसे छुए नहीं। इसके बाद सारे गेहूं को छत पर फैला दें और फूलों को पानी में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से आपके जीवन के सारे तनाव दूर होंगे और आपको शांति महसूस होगी।
अगली स्लाइड में पढ़ें और उपायों के बारें में
Latest Lifestyle News