Diwali 2019: दिवाली से पहले घर से निकाल फेंके ये चीजें, अन्यथा नहीं मिलेगी सुख समृद्धि
वास्तु के अनुसार घर पर टूटी-फूटी और खराब चीजें रखने से मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है। जानें कि दिवाली से पहले किन चीजों को घर से बाहर फेंक देना चाहिए।
Diwali 2019: कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को हर साल दीपावली के त्योहार मनाया जाता है। इस पर्व की शुरूआत कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि के दिन धनतेरस के साथ शुरू हो जाती है। दिवाली के खास मौके पर मां लक्ष्मी और श्री गणेश की पूजा के साथ-साथ पूरे घर को दीपों से सजाया जाता है। शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि इस दिन मां लक्ष्मी धरती पर अवतरित होती है। कहते हैं कि मां लक्ष्मी को साफ सफाई पसंद है। टूटी फूटी,खराब बंद पड़ी चीजों के चलते घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव रहता है और ऐसे घर में मां लक्ष्मी का आगमन नहीं होता।
वास्तु शास्त्र में कई ऐसी चीजें बताई गई है जिनका अनुसरण करने से आप मां की कृपा पा सकते हैं। वास्तु के अनुसार घर पर टूटी-फूटी चीजों के अलावा खराब चीजें रखने से मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है। ऐसे में जानें कि दिवाली से पहले किन चीजों को घर से बाहर फेंक देना चाहिए।
टूटे बर्तन
वास्तु के अनुसार घर पर कभी भी टूटे-फूटे बर्तन नहीं रखना चाहिए और ना ही इस्तेमाल करना चाहिए। इससे वास्तु दोष लगता है।
नरक चतुर्दशी 2019: छोटी दिवाली के दिन राशिनुसार घर पर रखें इतने दिये, होगी हर इच्छा पूरी
टूटा कांच
वास्तु के अनुसार टूटा कांच घर पर रखने से दुर्भाग्य की निशानी मानी जाती है। इसलिए कांच से संबंधित जैसे खिड़की, दरवाजा, गिलास, तस्वीर आदि टूटी है तो उसे तुरंत निकाल फेंके। इससे वास्तु दोष भी लगता है।
टूटा हुआ फर्नीचर
शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि घर पर टूटा हुआ फर्नीचर नहीं रखना चाहिए। इससे आपके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। इसलिए इस दिवाली अपने घर से टूटा हुआ फर्नीचर या तो ठीक करवा लें या बाहर फेंक दें।
नरक चतुर्दशी 2019: नरक चौदस के दिन जरूर करें ये 3 काम, यम के भय से मिलेगी मुक्ति
बंद घड़ी
माना जाता है कि खराब या फिर बंद पड़ी घड़ी का संबंध सीधे आपकी तरक्की से होता है। अगर आपके घर में मौजूद घड़ी बंद या खराब है तो उसे तुरंत घर से बाहर फेंक दे क्योंकि इससे आपकी और आपके परिवार की तरक्की रुक सकती है।
खंडित मूर्ति
यह बात तो हम अच्छी तरह से जानते है कि पूजाघर में कभी भी खंडित मूर्तियां नहीं रखनी चाहिए। इससे मां लक्ष्मी आहत होती है। जिसके कारण आपके घर दुर्भाग्य का वास होता है।
Dhanteras 2019: धनतेरस के दिन न खरीदें ये 7 चीजें, माना जाता है अशुभ
खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान
हमारी आदत होती है कि घर पर हम खराब इलेक्ट्रॉनिक का समान यह सोच कर रख देते हैं कि बाद में दुरुस्त करवा लेंगे। लेकिन आपको बता दें कि ऐसा करने से आपकी कुंडली में शनि दोष और वास्तु दोष लगेगा।