Diwali 2017: भूलकर भी घर की इन दिशाओं में न कराएं ये कलर, हो सकता है भारी नुकसान
हर दिशा का संबंध किसी न किसी एक Specific रंग से है, तो किस दिशा में कौन- सा रंग करवाना चाहिए और उसके क्या फायदे-नुकसान हैं। जानिए किस दिशा में कौन सा रंग कराने से आपके परिवार में संकट आ सकता है।
home paint
पूर्व या दक्षिण-पूर्व दिशा में सफेद, ग्रे या सिल्वर कलर करवाने से पारिवारिक जीवन, धन और सम्पत्ति पर विपरित प्रभाव पड़ता है।
उत्तर दिशा में पीला रंग करवाने से भावनात्मक हानि होती है और अनजाने डर सताते हैं
दक्षिण दिशा में काला रंग करवाने से सारा जोश, यश-कीर्ति और समृद्धि नष्ट होने लगते हैं।
पश्चिम दिशा में लाल रंग करवाने से संतान की और अपनी खुशियों को नुकसान होता है।
उत्तर-पूर्व दिशा में पीला रंग करवाने से माता को संकट होता है और उत्तर-पश्चिम दिशा में लाल रंग करवाने से सहायक आपसे दूर हो जाते हैं और पिता से मतभेद भी हो सकता है।