diya
इस कारण मनाई जाती है नरक चतुर्दशी
शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि इस दिन श्री कृष्ण ने नरकासुर नामक राक्षस का वध किया था। नरकासुर ने जो 16 हजार कन्याओं को बंदी करा था। उन्हें भगवान श्री कृष्ण ने आजाद कराया था।
इन बंदी कन्याओं ने श्री कृष्ण से कहा कि अब यह समाज हमें स्वीकार नही करेगा। इसलिए आप ही कोई उपाय बताएं। जब श्री कृष्ण ने सत्यभामा की मदद से सभी कन्याओं से विवाह कर लिया। नरकासुर का वध और 16 हजार कन्याओं के बंधन से मुक्त होने के कारण इसे नरक चतुर्दशी के रूप में मनाया जाता है।
Latest Lifestyle News