A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र नरक चतुर्दशी 2017: छोटी दीवाली के दिन करें ये काम, होगी हर परेशानी दूर

नरक चतुर्दशी 2017: छोटी दीवाली के दिन करें ये काम, होगी हर परेशानी दूर

छोटी दीवाली के दिन हमें आलस्य और पाप को छोडना चाहिए। इस दिन लक्ष्मी की कृपा भी आपके ऊपर बरसती है। बस आपको मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए उपायों को अपनाएं। जानिए इन उपायों के बारें में। जिससे आपकी हर समस्या से निजात मिल जाएं।

diya

इस कारण मनाई जाती है नरक चतुर्दशी
शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि इस दिन श्री कृष्ण ने नरकासुर नामक राक्षस का वध किया था। नरकासुर ने जो 16 हजार कन्याओं को बंदी करा था। उन्हें भगवान श्री कृष्ण ने आजाद कराया था।

इन बंदी कन्याओं ने श्री कृष्ण से कहा कि अब यह समाज हमें स्वीकार नही करेगा। इसलिए आप ही कोई उपाय बताएं। जब श्री कृष्ण ने सत्यभामा की मदद से सभी कन्याओं से विवाह कर लिया।  नरकासुर का वध और 16 हजार कन्याओं के बंधन से मुक्त होने के कारण इसे नरक चतुर्दशी के रूप में मनाया जाता है।

Latest Lifestyle News