A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र Diwali 2017: भूलकर भी दीवाली में न खरीदें मां लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर, घर आएगी दरिद्रता

Diwali 2017: भूलकर भी दीवाली में न खरीदें मां लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर, घर आएगी दरिद्रता

शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि अगर आप महालक्ष्मी की तस्वीर की पूजा कर रहे है तो इसमें कुछ ऐसी चीजें होनी चाहिए। जिससे आपकी पूजा सफल होती है। जो आपके घर में सुख लाती है। जानिए महालक्ष्मी की तस्वीर खरीदते समय किन चीजों का होना आवश्यक है।

laxmi

  • मान्यता है कि कभी भी माता लक्ष्मी की तस्वीर की अकेली पूजन न करें। इसके साथ चाहे तो आप गणेश व सरस्वती के साथ भी पूजन कर सकती है। इससे आपके घर में कभी भी धन, विद्या व शुभता की प्राप्ति होती है।
  • अगर आप माता लक्ष्मी की नारायण के साथ की तस्वीर ला रहे है तो हमेशा इस बात का ध्यान रहे कि उनकी तस्वीर में गरुड़ भी वाहन के रूप में होना चाहिए, क्योंकि माता जब नारायण के साथ आती है तो गरूण वाहन से ही आती है। यह तस्वीर आपके लिए काफी लाभकारी सिद्ध होगी। साथ ही आपके घर कभी भी धन की कमी नही होगी।
  • दीपावली या किसी भी दिन जब भी मां लक्ष्मी का पूजन विष्णु जी एवं गणेश जी के साथ करें तो हमेशा गणेश जी लक्ष्मी के दाहिनी ओर एवं विष्णु जी लक्ष्मी के बाई ओर होना चाहिए। इस प्रकार सही तरीके से लक्ष्मी पूजन से मां की कृपा प्राप्त होती है।

Latest Lifestyle News