A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र Diwali 2017: दीवाली में करें महालक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कोई 1 उपाय, होगी गरीबी दूर

Diwali 2017: दीवाली में करें महालक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कोई 1 उपाय, होगी गरीबी दूर

दीपावली के दिन इन उपायों में से कोई एक उपाय करने से आपको धन, ज्ञान-बुद्धि की प्राप्ति होगी। जानिए इस दिन कौन से उपाय अपनाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है। और अपनी कृपा आपके ऊपर बरसाती है।

diwali- India TV Hindi diwali

धर्म डेस्क: दीवाली का त्यौहार की शुरुआत धनतेरस या धनत्रयोदशी से शुरू हो जाती है। इस दिनों में आप लक्ष्मी जी के साथ सभी देवी-देवताओं को प्रसन्न कर सकते है। इस बार दीपावली 18 अक्टूबर, गुरुवार को है। दीवाली का मुहूर्त सभी तरह की साधनाओं के लिए सबसे अच्छा दिन माना जाता है। इस दिन आप विधि-विधान से पूजा करके अपनी सभी मनोकामनाएं पूर्ण कर सकते है।

दीपावली के दिन इन उपायों में से कोई एक उपाय करने से आपको धन, ज्ञान-बुद्धि की प्राप्ति होगी। जानिए इस दिन कौन से उपाय अपनाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है। और अपनी कृपा आपके ऊपर बरसाती है।

  • दीपावली की रात अपनी पसंदीदा किताबो में टीका लगा कर दीपक की रोशनी में उन्हें पढ़ना चाहिए और उनपर रोली और खील लगाकर रख देना चाहिये| प्रतिपदा के दिन पढाई नहीं करनी चाहिए। भाई दूज की पूजा के बाद दोबारा पढाई शुरु करनी चाहिए। जो लोग लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं वो किताबों की जगह लैपटॉप रख सकते हैं।
  • दीवाली के 3 दिन लगातार यानी कि नरकचतुर्दशी, दीपावली और परेवा की सुबह शरीर में तेल मालिश करके ही स्नान करना चाहिए| इस दिन पीपल, गूलर, आम, बरगद और पाकण के पेड़ो में से जिस-जिस पेड़ की छाल मिल जाए उसे पानी में उबाल कर उस पानी से नहाने से लक्ष्मी प्राप्त होती है और दुर्भाग्य नष्ट हो जाता है|
  • दीवाली के दिन दोपहर के बाद पांच लोगों के कुमकुम लगाने, पड़ोसी को खाना खिलाने और घर के दरवाजे पर चावल चिपकाने से बेरोजगार को भी रोजगार मिलता है और बिजनेस में बढ़ोत्तरी होती है।

ये भी पढ़ें:

अगली स्लाइड में पढ़े और उपायों के बारें में

Latest Lifestyle News