lord ganesha
महोदर
पुराणों के अनुसार माना जाता है कि जब कार्तिकेय ने तारकासुर का वध कर दिया तो दैत्य गुरु शुक्राचार्य ने मोहासुर नाम के दैत्य को ज्ञान देकर देवताओं के खिलाफ खड़ा कर दिया। मोहासुर के उत्पाद से परेशान देवताओं ने गणेश जी की शरण गए। जिसके कारण उन्होनें महोदर अवतार लिया। महोदर का उदर यानी पेट बहुत बड़ा था। वे मूषक पर सवार होकर मोहासुर के नगर में पहुंचे तो मोहासुर ने बिना युद्ध किए ही गणपति को अपना इष्ट बना लिया। तब से इनका नाम महोदर पड़ा।
अगली स्लाइड में पढ़े और अवतारों के बारें में
Latest Lifestyle News