A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र श्री गणेश के इन नामों को स्मरण करने से होगी सभी मनोकामनाएं की पूर्ति

श्री गणेश के इन नामों को स्मरण करने से होगी सभी मनोकामनाएं की पूर्ति

श्री गणेश ने भी कई अवतार लिए। वैसे तो भगवान गणेश ने 108 अवतार लिए, लेकिन इन अवतारों में से ये 8 अवतार मुख्य माने जाते है। इन अवतारों का वर्णन आपको गणेश पुराण, मुद्गल पुराण, गणेश अंक आदि ग्रंथो में मिल जाएगा। जानिए श्रीगणेश के इन 8 अवतारों के बारें मे

lambodar

लंबोदर
जब भगवान विष्णु के कहने पर समुद्रमंथन शुरु हुआ । उसके हाद मंथन से निकले अमृत को बांटने के लिए भगवान विष्णु ने जब मोहिनी रूप धरा तो शिव उन पर काम मोहित हो गए। उनका शुक्र स्खलित हुआ, जिससे एक काले रंग के दैत्य की उत्पत्ति हुई। इस दैत्य का नाम क्रोधासुर पड़ा। क्रोधासुर ने सूर्य की उपासना करके उनसे ब्रह्मांड विजय का वरदान ले लिया। क्रोधासुर के इस वरदान के कारण सारे देवता डर गए।

क्रोधासुर देवताओं से युद्ध करने के लिए आ रहा था तो भगवान गणेश जी ने लंबोदर का अवतार लेकर उसे समझाया किउसे ये आभास दिलाया कि वो संसार में कभी अजेय योद्धा नहीं हो सकता। क्रोधासुर को यह बात समंझ आ गई और वह सब छोड़कर पाताल लोक में चला गया।

अगली स्लाइड में पढ़े और अवतारों के बारें में

Latest Lifestyle News