लग्न के अनुसार ऐसे करें खरीददारी
धनतेरस के दिन चांदी व पीतल के बर्तन खरीदने चाहिए, क्योकि इन्हें खरीदनें सेआपको मानसिक शांति मिलेगी और आपकी सेहत सही रहेगी। इस दिन भद्रा का कोई दुष्प्रभाव नहीं होता इसलिए धनतेरस पर शाम के समय कन्या की भद्रा का कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ेगा।
इस दिन दीपदान जरुर करना चाहिए क्योकि इस दिन दीपदान करने से अकाल मृत्यु का भय खत्म हो जाता है। इस बार धनतेरस के दिन बहुत ही अच्छा मुहूर्त और दुर्लभ है। इस दिन लग्न के अनुसार खरीददारी करने से सुख-समृद्धि आती है।
वृश्चिक लग्न
यह लग्न सुबह 6:48 से 9:33 बजे तक है। जिसमें आप देवी-देवताओं की मूर्ति, हीरा, स्वर्ण आभूषण, किचन का सामान, मशीन, वाहन, औजार आदि खरीद सकते हैं।
कुंभ लग्न
यह लग्न दोपहर 12:56 से 2:31 बजे तक है। जिसमें हीरा, स्वर्ण आभूषण, मशीन, वाहन, औजार खरीदना शुभ होगा।
वृषभ लग्न
यह लग्न शाम 5:45 से रात 7:44 बजे तक है। जिसमें चांदी, किचन के आइटम, मशीन, हीरा, स्वर्ण आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम, जमीन या भवन की बुकिंग कर सकते है। इससे आपको लाभ मिलेगा।
चौघड़िया के अनुसार इस तरह है शुभ समय
चर- सुबह 9:10 से 10:35 बजे तक।
लाभ- दोपहर 1:24 से 2:49 बजे तक।
अमृत- दोपहर 2:49 से 4:13 बजे तक।
चर- 4:13 से शाम 6:00 बजे तक और 6:38 से 7:13 बजे तक।
ये भी पढ़े- धनतेरस में करें ये उपाय, होगी लक्ष्मी प्रसन्न
Latest Lifestyle News