A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र मंगलवार: धनतेरस को बन रह है महायोग, इन राशियों की खुलेगें किस्मत के दरवाजे

मंगलवार: धनतेरस को बन रह है महायोग, इन राशियों की खुलेगें किस्मत के दरवाजे

आज सूर्य-मंगल और चंद्रमा की स्थिति से ब्रह्मा और लक्ष्मी योग बन रहा है। जो कि पूरे 17 सालों बाद बना है। इसके साथ ही आज सूर्य की तुला संक्रांति भी है। जिसके कारण नौकरी बिजनेस में लाभ मिलेगा। कई राशियों के किस्मत के दरवाजे आज खुल जाएगे....

Image Source : ptihoroscope

मिथुन राशि
इस राशि  वालों आज जो लोग नया बिज़नेस शुरू करना चाहते है उनके लिये आज का दिन उपयुक्त है। आज आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो समय अनुकूल है। लेखन क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों को आज सम्मानित किया जा सकता है। इस राशि के पैरेन्ट्स को आज बच्चों के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा और जिससे आज आप काफी रिलैक्स फील करेंगे।  बुजुर्गों का आशीर्वाद आपके बिगड़े काम बनाएगा।  आज कुत्ते को बिस्कुट खिलाएं, विशेष आर्थिक फायदा होगा।

कर्क राशि
इस राशि वालों आज आपको कुछ उलझनें घेरे रहेंगी। आज आपकी मैरिड लाइफ में कड़वाहट के कुछ बोल सुनने को मिल सकते हैं, इसलिए कटु भाषा का प्रयोग न करें। जो लोग किसी एम एन सी में जॉब करते है आज उन्हें शहर के बाहर जाने का प्लान बनना पड़ सकता है। आज आपको बड़ों की सलाह से किए गये निवेश में अच्छा मुनाफा मिलेगा। स्वास्थ्य में आज कुImage Source : ptihoroscopeछ गिरावट देखने को मिल सकती है। काला तिल बहते हुए जल में प्रवाहित करें, रिश्तों में आयी कड़वाहट दूर होगी।

अगली स्लाइड में पढ़े और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News