A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र Diwali 2017: धनतेरस में इस शुभ मुहूर्त में राशि के अनुसार करें खरीददारी, होगे कुबेर देवता प्रसन्न

Diwali 2017: धनतेरस में इस शुभ मुहूर्त में राशि के अनुसार करें खरीददारी, होगे कुबेर देवता प्रसन्न

धनतेरस के बारे में कहा जाता है कि इस दिन मां लक्ष्मी का घर में आगमन होता है. आमतौर पर लोग धनतेरस के दिन कुबेर की पूजा करते हैं। इस दिन खरीददारी को काफी शुभ माना जाता है। जानिए राशिनुसार किन चीजों की करें खरीददारी...

horoscope

कुंभ राशि
इस दिन पीतल या तांबे की कोई चीज खरीदें या फिर कोई ऐसी चीज़ जिस पर सोने का पानी किया हो। आपके अन्दर किसी भी परेशानी से लड़ने की क्षमता कहीं अधिक हो जायेगी। साथ ही कल नरक चतुर्दशी के दिन रोज़मेरी के तेल से मालिश करें और फिर कुछ देर बाद नहा लें, घर में धन का आगमन होगा।

मीन राशि
इस दिन आप कोई सिंथेटिक डेकोरेटिव आइटम लें, जो देखने में चांदी के जैसा लगता हो, यानी वह सिल्वर कलर का होना चाहिए। इससे आपका किसी काम को करने का हौसला बढ़ेगा। कल नरक चतुर्दशी के दिन किसी भी तरह के मीठे तेल में केसर डालकर मालिश करें और मालिश के थोड़ी देर बाद नहा लें, आपकी सफलता निश्चित होगी।

Latest Lifestyle News