horoscope
सिंह राशि
इस दिन आप चांदी से बनी हुयी कोई चीज़ खरीदें। साथ ही लकड़ी से बनी हुयी कोई चीज़ लेना भी आज आपके लिये बहुत अच्छा रहेगा, आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आयेगा। कल नरक चतुर्दशी के दिन आप काले तिल के तेल से मालिश करें और मालिश के थोड़ी देर बाद नहा लें | आपकी दिन-दुनी रात-चौगुनी तरक्की होगी।
कन्या राशि
इस दिन आपके लिये सोने से बनी कोई चीज़ खरीदना विशेष शुभ रहेगा। इससे आपके धन के खजाने में बढ़ोतरी होगी। लेकिन अगर सोना नहीं खरीद सकते तो कोई सुगंधित, खुशबू वाली चीज़ खरीदें, जैसे अगरबत्ती या कोई परफ्यूम या फिर घर में सजावट का कोई सामान भी खरीद सकते हैं। कल नरक चतुर्दशी के दिन चमेली के तेल से शरीर की मालिश करें और कुछ देर बाद नहा लें, घर में लक्ष्मी जरूर आयेगी।
अगली स्लाइड में पढ़े और राशियों के बारें में
Latest Lifestyle News