A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र Diwali 2017: धनतेरस में इस शुभ मुहूर्त में राशि के अनुसार करें खरीददारी, होगे कुबेर देवता प्रसन्न

Diwali 2017: धनतेरस में इस शुभ मुहूर्त में राशि के अनुसार करें खरीददारी, होगे कुबेर देवता प्रसन्न

धनतेरस के बारे में कहा जाता है कि इस दिन मां लक्ष्मी का घर में आगमन होता है. आमतौर पर लोग धनतेरस के दिन कुबेर की पूजा करते हैं। इस दिन खरीददारी को काफी शुभ माना जाता है। जानिए राशिनुसार किन चीजों की करें खरीददारी...

horo

मिथुन राशि
धनतेरस के दिन सोने या चांदी के सिक्के के अलावा अगर आप दरवाजे का बंदनवार खरीदकर घर लाते हैं तो यह आपके लिये बहुत अच्छा रहेगा। आप फूलों की आर्टिफिशल लड़ी भी खरीद सकते हैं। चाहें तो घर पर ही ताजे फूलों से लड़ी बना सकते हैं। आपका बिजनेस खूब फूलेगा-फलेगा। साथ ही कल नरक चतुर्दशी के दिन जैतून के तेल से मालिश करने के बाद आपको स्नान करना चाहिए, धन की वृद्धि निश्चय ही होगी।

कर्क राशि
इस दिन मिट्टी के लक्ष्मी-गणेश जी के साथ-साथ घर के लिये कोई पानी का पात्र खरीदें, जिसे आप नित्य काम में ले सकें। इससे आपके घर में लक्ष्मी का आगमन होगा, साथ ही आपकी संतान को भी इससे फायदा होगा। साथ ही कल नरक चतुर्दशी के दिन शरीर पर अलसी के तेल की मालिश करें और आधे घंटे बाद नहा लें, इससे आपकी इनकम जरूर बढ़ेगी।

अगली स्लाइड में पढ़े और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News