धर्म डेस्क: आज आषाढ़ शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि और सोमवार का दिन है। आज हरिशयनी एकादशी है। इसे देवशयनी, योगनिद्रा या 'पद्मनाभा एकादशी' के नाम से भी जाना जाता है। आज से भगवान श्री विष्णु विश्राम के लिये क्षीर सागर में चले जायेंगे और पूरे चार महीनों तक वहीं पर रहेंगे। भगवान श्री हरि के शयनकाल के इन चार महीनों को चातुर्मास के नाम से जाना जाता है। अब सीधे चार महीनों बाद कार्तिक शुक्ल पक्ष की देवोत्थानी या प्रबोधनी एकादशी से शुरू होंगे। जो कि देवोत्थानी एकादशी 19 नवम्बर, 2018 को है।
आज के दिन विभिन्न शुभ फलों की प्राप्ति के लिये, जीवन में अपनी तरक्की सुनिश्चित करने के लिये, अपनी जिंदगी को हमेशा खुशहाली देखने के लिये, नौकरी में अच्छी आमदनी पाने के लिये, दाम्पत्य संबंधों में हारमोनी क्रिएट करने के लिये, जिंदगी में भरपूर ऊर्जा बनाये रखने के लिये, परिवार के साथ संबंधों को बेहतर बनाये रखने के लिये, आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिये, अपने आस-पास पॉजिटिविटी बनाये रखने के लिये, अपने घर और बिजनेस में धन-धान्य की बढ़ोतरी करने के लिये, साथ ही अपने भौतिक सुख-साधनों में बढ़ोतरी करने के लिये और अपने अन्दर ज्ञान की बढ़ोतरी के लिये राशिवार किए जाने वालें उपायों के बारें में जानें आचार्य इंदु प्रकाश से।
मेष राशि
अगर आप जीवन में अपनी तरक्की सुनिश्चित करना चाहते हैं तो अपनी तरक्की को सुनिश्चित करने के लिये आज के दिन आपको थोड़े-से सफेद तिल लेने चाहिए और भगवान विष्णु को अर्पित करने चाहिए। आज के दिन भगवान को तिल अर्पित करने से जीवन में आपकी तरक्की सुनिश्चित होगी।
वृष राशि
अगर आप अपनी जिंदगी को हमेशा खुशहाली देखना चाहते हैं तो खुशहाली देखने के लिये आज के दिन आपको दो केले के फल लेने चाहिए और उन्हें भगवान के आगे अर्पित करना चाहिए। अब उन दोनों केलों पर ही एक-एक धूपबत्ती भी जलाएं। आज के दिन भगवान को केले का फल अर्पित करने और धूपबत्ती जलाने से आपकी जिंदगी हमेशा खुशहाल रहेगी।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में
Latest Lifestyle News