A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र दीपावली में खूबसूरत अंदाज में ऐसे रोशन करें घर-आंगन

दीपावली में खूबसूरत अंदाज में ऐसे रोशन करें घर-आंगन

नई दिल्ली: दीपावली में दीपोत्सव का मौका है तो घर-आंगन रोशनी से सराबोर होना ही चाहिए। घर को खूबसूरती से रोशन करने के लिए आजकल बाजार में कई शानदार विकल्प उपलब्ध हैं। ये घर को

टी लाइट्स

खूबसूरत फूलों और अन्य आकृतियों की 'टी-लाइट्स' भी रोशनी को एक अनूठा अंदाज देती हैं। इन छोटी-छोटी टी लाइट्स से झिलमिलाती रोशनी पूरे घर को खूबसूरत लुक देती है। इन्हें आकर्षक टी लाइट होल्डर्स में रखकर आप घर के हर अंधेरे कोने को खूबसूरती से रोशन कर सकते हैं।

इसके अलावा आजकल बाजारों में एलईडी कैंडल्स भी आ गई हैं। बिना किसी झंझट के त्योहारों में घर को रोशन करने के लिए ये बेहतरीन हैं। इसके अलावा आप पिलर कैंडल्स, अनूठे आकारों की सजावटी कैंडल्स, प्रिंटिड मोटिफ्स वाली कैंडल्स से भी घर को रोशनी से सराबोर कर सकते हैं।

ये भी पढ़े-  धनतेरस में करें ये उपाय, होगी लक्ष्मी प्रसन्न

अगली स्लाइड में पढ़े और कैसे बनाए अपने घर को खूबसूरत

Latest Lifestyle News