A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र दीपावली में खूबसूरत अंदाज में ऐसे रोशन करें घर-आंगन

दीपावली में खूबसूरत अंदाज में ऐसे रोशन करें घर-आंगन

नई दिल्ली: दीपावली में दीपोत्सव का मौका है तो घर-आंगन रोशनी से सराबोर होना ही चाहिए। घर को खूबसूरती से रोशन करने के लिए आजकल बाजार में कई शानदार विकल्प उपलब्ध हैं। ये घर को

Diwali special: दीपावली में...- India TV Hindi Diwali special: दीपावली में खूबसूरत अंदाज में ऐसे रोशन करें घर-आंगन

नई दिल्ली: दीपावली में दीपोत्सव का मौका है तो घर-आंगन रोशनी से सराबोर होना ही चाहिए। घर को खूबसूरती से रोशन करने के लिए आजकल बाजार में कई शानदार विकल्प उपलब्ध हैं। ये घर को रोशन तो करते ही हैं, इनका कलात्मक डिजाइन घर को बेहद खूबसूरत लुक भी देता है।

ये भी पढ़े- दीपावली में लाएं इन चीजों में से कोई एक, होगी धन-समृद्धि

दिल्ली के आजाद मार्केट स्थित डीके इलेक्ट्रॉनिक्स के विजय गुप्ता कहते हैं कि अपने घर को खूबसूरत, झिलमिलाता और दमकता हुआ रूप देने के लिए मिट्टी के परंपरागत दीयों से लेकर, टी लाइट्स, फ्लोटिंग कैंडल्स और फंकी लैम्प्स के जरिए सजाया जा सकता है। इसके अलावा मद्धम रोशनी बिखेरते बेहद छोटे साइज के मिट्टी के दीये भले ही त्योहारों में घर-आंगन को रोशन करने का पांरपरिक तरीका हो, लेकिन आजकल इनमें भी काफी खूबसूरत बदलाव आ गया है।

उन्होंने बताया कि परंपरा निभाने के लिए कांच, झिलमिलाते गोटा और किनारी से सजे डिजाइनर दीये कई खूबसूरत रंगों और अनोखे डिजाइन में मिलते हैं।

डिजाइनर लैम्प्स

छिद्रों वाले सजावटी ब्रास लैम्प्स रोशनी को एक खूबसूरत आयाम देते हैं। इन लैंप्स में सजावटी पैटर्न में बने छिद्रों में से चारों ओर छनकर बिखरती रोशनी पूरे माहौल को चकाचौंध से सराबोर कर देती है। साथ ही इस तरह के कुछ खास लैंप्स की रोशनी से दीवारों पर गणेश, लक्ष्मी, फूलों या अन्य तरह की खूबसूरत आकृतियां बनती हैं, जो घर को उत्सवी आभा देती हैं।

ये भी पढ़े- वास्तु के अनुसार दीपावली में घर लाएं विंड चाइम्स, होगी धन की बढोत्तरी

अगली स्लाइड में पढ़े और कैसे बनाए अपने घर को खूबसूरत

Latest Lifestyle News