14 नवंबर को 'बाल दिवस' यानी कि 'चिल्ड्रेंस डे' मनाया जाता है। पंडित जवाहर लाल नेहरू को बच्चों से बहुत लगाव था, इसके साथ ही इस दिन नेहरू जी का जन्मदिवस भी है। नेहरू जी के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से उनकी जन्मतिथि को 'बाल दिवस' के रूप में मनाया जाने लगा। नेहरू जी को बच्चों से इतना स्नेह और लगाव था कि बच्चे उन्हें प्यार से 'चाचा नेहरू' कहकर ही पुकारते थे। इसी वजह से उनके जन्मदिवस को स्कूलों में बड़े ही जोश के साथ मनाया जाता है। इस खास दिन पर आप ये मैसेज भेजकर बच्चों और बड़ों दोनों को 'बाल दिवस' की शुभकामनाएं भेजें।
दुनिया का सबसे सच्चा समय,
दुनिया का सबसे अच्छा दिन,
दुनिया का सबसे हसीन पल,
सिर्फ बचपन में ही मिलता है
इसलिए आप सभी को बाल दिवस की बधाई।।
मां की कहानी थी,
परियों का फसाना था बारिश में कागज की नाव थी,
बचपन का वह हर मौसम सुहाना था..
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
जब थे दिन बचपन के,
वो थे बहुत सुहाने पल उदासी से ना था नाता,
गुस्सा तो कभी न था आता
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
आज है जन्म दिवस मेरे चाचा नेहरू का,
मेरा उनका नाता दीया बाती का, चाचा का है प्यारा फूल गुलाब,
मैं तो कहूं इंकलाब जिंदाबाद
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
चाचा नेहरू के हम है बच्चे प्यारे
मां-बाप के राज दुलारे,
आ गया है चाचा जी का जन्मदिन
आओ मिलकर मनाएं बाल दिवस।।
Latest Lifestyle News