A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र दूसरों के लिए मनुष्य कभी ना करें ये काम, वरना आखिर में रह जाएगा खाली हाथ

दूसरों के लिए मनुष्य कभी ना करें ये काम, वरना आखिर में रह जाएगा खाली हाथ

खुशहाल जिंदगी के लिए आचार्य चाणक्य ने कई नीतियां बताई हैं। अगर आप भी अपनी जिंदगी में सुख और शांति चाहते हैं तो चाणक्य के इन सुविचारों को अपने जीवन में जरूर उतारिए।

Chanakya Niti-चाणक्य नीति- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Chanakya Niti-चाणक्य नीति

आचार्य चाणक्य की नीतियां और विचार भले ही आपको थोड़े कठोर लगे लेकिन ये कठोरता ही जीवन की सच्चाई है। हम लोग भागदौड़ भरी जिंदगी में इन विचारों को भले ही नजरअंदाज कर दें लेकिन ये वचन जीवन की हर कसौटी पर आपकी मदद करेंगे। आचार्य चाणक्य के इन्हीं विचारों में से आज हम एक और विचार का विश्लेषण करेंगे। आज का विचार दूसरों की नजरों में अच्छा बनने का प्रयास नहीं करना चाहिए इस पर आधारित है। 

'दूसरों की नजरों में कभी अच्छा बनने का प्रयास मत करो।' आचार्य चाणक्य

आचार्य चाणक्य के इस कथन का अर्थ है कि कई बार मनुष्य दूसरों की नजरों में उठने ले लिए अथक प्रयास करता है। कई बार ये प्रयास सही में वो दिल से करता है, तो कई बार ये प्रयास दिखावा मात्रा होता है। अगर आप भी कुछ ऐसा ही करते हैं तो ऐसा बिल्कुल ना करें। 

Chanakya Niti : जीवन में लाना चाहते हैं बदलाव तो बस इस एक चीज की बांध लें गांठ

कई बार असल जिंदगी में ऐसा होता है मनुष्य दूसरों को इंप्रेस करने के चक्कर में खुद को ही भूल जाता है। वो ये बात भूल जाता है कि किसी को इंप्रेस करने से अच्छा है कि अपने आप को अच्छा बनाने का प्रयत्न करना। दूसरों को इंप्रेस करने के लिए अगर आप कोई भी दिखावा करते हैं तो वो ना केवल छल होगा बल्कि इससे आपका महज समय ही बर्बाद होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि जिस व्यक्ति को इंप्रेस करने के लिए आप ये सारी कोशिशें कर रहे हैं ऐसा नहीं है कि उसे कुछ नजर नहीं आएगा। 

अगर आप किसी को इंप्रेस करने के लिए अपने स्वभाव से उलट कोई काम कर रहे हैं तो वो सामने वाले को आसानी से दिख जाएगा। ऐसे में आप भले ही लाख कोशिश क्यों ना कर लें, सामना वाले की नजरों में कभी उठ नहीं सकते। अगर आप किसी के लिए कुछ भी करना चाहते हैं तो वो दिल से करें। दिल से किया गया कोई भी काम दूसरे के दिल के रास्ते आसानी से पहुंच जाता है। इसलिए किसी को इंप्रेस करने से अच्छा है कि आप कोई ऐसा काम करें जिससे सबका भला हो। ऐसा करके आप अपने आप दूसरों की नजरों में ऊपर उठ जाएंगे। 

Latest Lifestyle News