A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र मनुष्य से लाख गुना बेहतर है ये जानवर, एक बार में ही खात्मा करके दे देगा मुक्ति

मनुष्य से लाख गुना बेहतर है ये जानवर, एक बार में ही खात्मा करके दे देगा मुक्ति

खुशहाल जिंदगी के लिए आचार्य चाणक्य ने कई नीतियां बताई हैं। अगर आप भी अपनी जिंदगी में सुख और शांति चाहते हैं तो चाणक्य के इन सुविचारों को अपने जीवन में जरूर उतारिए।

Chanakya Niti-चाणक्य नीति- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Chanakya Niti-चाणक्य नीति

आचार्य चाणक्य की नीतियां और विचार भले ही आपको थोड़े कठोर लगे लेकिन ये कठोरता ही जीवन की सच्चाई है। हम लोग भागदौड़ भरी जिंदगी में इन विचारों को भरे ही नजरअंदाज कर दें लेकिन ये वचन जीवन की हर कसौटी पर आपकी मदद करेंगे। आचार्य चाणक्य के इन्हीं विचारों में से आज हम एक और विचार का विश्लेषण करेंगे। आज का ये विचार दुष्ट लोगों पर आधारित है जिसमें उनकी तुलना सांप से की गई है।

'दुष्ट और सांप, इन दोनों में सांप अच्छा है, न कि दुष्ट। सांप तो एक बार ही डसता है लेकिन दुष्ट पग-पग पर डसता रहता है।' आचार्य चाणक्य

आचार्य चाणक्य के इस कथन का अर्थ है कि दुष्ट और सांप दोनों में बेहतर सांप ही है। सांप तो एक बार काटकर आपको तकलीफ देगा और अपने जहर से तुरंत आपका खात्मा कर देगा। लेकिन दुष्ट व्यक्ति बार-बार आपको तकलीफ देंगे और धीरे-धीरे आपके अंदर जहर घोलकर आपको मौत के घाट उतारेंगे। इसलिए आचार्य चाणक्य का कहना है कि दुष्ट व्यक्ति से लाख गुना अच्छा सांप है। 

हर मनुष्य का जीवन में होता है इन 2 चीजों से सामना, नहीं किया डटकर मुकाबला तो जन्म लेना है बेकार

असल जिंदगी में मनुष्य का इस तरह के व्यक्तियों से सामना आमतौर पर हो जाता है। ऐसे लोग कई बार दोस्त के मुखौटे में या फिर रिश्तेदार के रूप में ऐसे व्यक्ति जिंदगी में जुड़ जाते हैं जो प्रवृत्ति से दुष्ट होते हैं। वो सामने तो आपका अच्छा ही चाहेंगे लेकिन पीठ पीछे आपके बारे में बुरा सोचेंगे। उनसे न तो आपकी खुशियां बर्दाश होंगी और न ही वो आपकी खुशियों में दिल से शरीक होंगे। वो बाहर से इतना खुश होने का दिखावा करेंगे कि कई बार उनके मुखौटे को आपको पहचानना भी मुश्किल हो जाएगा। अगर आप इस प्रवृत्ति के मनुष्य को जानते हैं तो उनसे दूरी बनाने में ही आपकी भलाई है। ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसे व्यक्ति सांप से भी ज्यादा खतरनाक और जहरीले होते हैं। 

समाज में अपनी प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए मनुष्य को हमेशा इस चीज का रखना चाहिए ध्यान

सांप तो फिर भी मनुष्य को जिंदगी भर तकलीफ नहीं देता। वो एक बार में ही डसकर आपका काम खत्म कर देता है। लेकिन दुष्ट व्यक्ति घात लगाकर धीरे-धीरे हमला करते हैं। वो सामने तो कभी नहीं आते लेकिन आपकी जिंदगी में दोस्ती के नाम पर ऐसा जहर घोलते हैं कि आपको पता भी नहीं चलता और आप उनका शिकार हो जाते हैं। इसलिए दुष्य लोगों से बचकर रहें। 

Latest Lifestyle News