chanakya niti
कही पर दंगे या मारपीट हो रही होतो
चाणक्य के अनुसार अगर आपको किसी जगह पर दंगा या फिर मारपीट करते हुए दिखे तो वहां से तुंरत बाग जाना चाहिए, क्योंकि अगर आप वहां रुके तो आपको कई परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आप उन उपद्रवियों की हिंसा का शिकार भी हो सकते है। साथ ही प्रशासन की कार्यवाही में भी फंस सकते है। इसलिे ऐसे लोगों से दूरी बना कर रखें तो अच्छा होगा।
नीच व्यक्ति के साथ संगत
चाणक्य के अनुसार अगर आपके पास कोई नीच व्यक्ति आ जाए तो उस जगह से तुरंत भाग जाना चाहिए, क्योंकि उसके साथ रहने से आपके आपका मान-सम्माल घट सकता है। आपको लोग उस नीच व्यक्ति के कारण गलत समझेगे। जिसके कारण आप सबकी नजरों में गिर जाएगे। इसलिए ऐसे लोगो को देखते ही वहां से हट जाना चाहिए।
अकालग्रस्त जगह से
अगर किसी क्षेत्र में अकाल पड गया है तो उस जगह से तुंरत भाग जाए, क्योंकि उस जगह पर हर संसाधन जैसे कि खाना-पीना आदि समाप्त हो गया हो। ऐसी जगह पर रहने से आपके जीवन में संकट आ सकता है। आप इन चीजों के बगैर ज्यादा दिन तक जीवित नहीं रह सकते है। इसलिए ऐसी जगह से तुरंत चले जाना ही आपके लिए बेहतर है।
Latest Lifestyle News