A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र रविवार का दिन बहुत ही खास, राशिनुसार ऐसे करें भगवान विष्णु की पूजा होगी हर मुराद पूरी

रविवार का दिन बहुत ही खास, राशिनुसार ऐसे करें भगवान विष्णु की पूजा होगी हर मुराद पूरी

आज सिद्ध योग भी है। अतः आज के दिन गोविन्द की पूजा करने से आपके अटके हुए सारे काम सिद्ध होंगे। आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी। आज के दिन गोविन्द, यानी श्री विष्णु की चम्पा के फूलों से पूजा करने का विधान है।

champak dwadashi on 24 june 2018

कुंभ राशि
अगर जीवन में कुछ परेशानियों की वजह से आप अपनी पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं तो आज के दिन चम्पा की खुशबू वाली धूपबत्ती लेकर आइए। अब उस धूपबत्ती को श्री हरि के मन्दिर में जाकर भगवान को अर्पित करिये। साथ ही उसमें से एक धूपबत्ती निकालकर मन्दिर में खुद से जलाएं। आज के दिन ऐसा करने से आपके जीवन की परेशानियां समाप्त होंगी और धीरे-धीरे करके आप पढ़ाई पर अच्छे से ध्यान दे पायेंगे।

मीन राशि
अगर आपको न्यायालय, यानी कोर्ट-कचहरी से संबंधित किसी प्रकार की परेशानी आ रही है तो आज के दिन एक पीले रंग की पोशाक लीजिये, चाहें आप बाजार से लाएं या फिर खुद भी घर में भगवान के लिये पोशाक बना सकते हैं। अब इस पोशाक को श्री विष्णु मन्दिर में जाकर भगवान को भेंट करें। आज के दिन ऐसा करने से आपको कोर्ट-कचहरी से संबंधित परेशानी से जल्द ही मुक्ति मिलेगी।

Latest Lifestyle News