Chaitra Navratri 2019: आज नवरात्र का पहला दिन भी है। जी हां, आज से चैत्र नवरात्र की शुरुआत है। आज के दिन घट स्थापना की जायेगी। आज उदया तिथि प्रतिपदा तिथि है। आज वैधृति योग है। वैधृति योग आज रात 09 बजकर 47 मिनट तक चलेगा। वैधृति योग में घट स्थापना वर्जित है। अस्तु, पूरे दिन घट स्थापना का मुहर्त नहीं है, लेकिन नित ही सूर्य जब अपने चरम पर होता है, तो सभी कुछ अस्त हो जाता है और सूर्य के आगे सभी कुछ प्रभावहीन हो जाता है। मध्याह्न के इस मुहूर्त को अभिजित मुहूर्त कहते हैं। आज के दिन यह अभिजित मुहूर्त दोपहर 11 बजकर 40 मिनट से 12 बजकर 25 मिनट तक रहेगा। अस्तु, इस बार नवरात्र की कलश स्थापना अभिजित मुहूर्त में करना श्रेयष्कर है।
घटस्थापना करते समय विधि-विधान का बहुत अधिक ध्यान रकना पड़ता है। ऐसा ही आचार्य इंदु प्रकाश से 2 खास बाते बताईं है जो कि कलश स्थापना के समय जरुर ध्यान रखें।
पहली बात कुछ लोग कलश के ऊपर रखी गयी कटोरी में ही घी का दीपक जला लेते हैं, लेकिन ऐसा करना उचित नहीं है। कलश का स्थान पूजा के उत्तर-पूर्व कोने में होता है, जबकि दीपक का स्थान दक्षिण-पूर्व कोने में होता है। अतः कलश के ऊपर दीपक नहीं जलाना चाहिए।
दूसरी बात ये है कि कुछ लोग कलश के ऊपर रखी कटोरी में चावल भरकर उसके ऊपर शंख स्थापित करते हैं, तो इस सिलसिले में मुझे ये कहना है कि आप ऐसा कर सकते हैं। बशर्ते कि शंख दक्षिणावर्ती होना चाहिए। साथ ही शंख रखते समय उसका मुंह ऊपर की ओर रखना चाहिए और उसकी चोंच अपनी ओर करके रखनी चाहिए।
Chaitra Navratri 2019: चैत्र नवरात्रि 6 अप्रैल से, जानें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त, मंत्र सहित पूजा विधि
Chaitra Navratri 2019: नवरात्र के पहले दिन इस विधि से करें मां शैलपुत्री की पूजा, होगी हर मुराद पूरी
Gudi Padwa 2019: गुड़ी पड़वा का शुभ मुहूर्त, कथा महत्व और जानें तोरण और पताका लगाने का नियम
Happy Navratri Message 2019: चैत्र नवरात्र में अपने करीबियों और दोस्तों को इन मैसेज से दें नवरात्र की शुभकामनाएं
Latest Lifestyle News