Buddha Purnima 2019: बुद्ध पूर्णिमा के दिन अपने करीबियों को मैसेज, विश, तस्वीरों से दें शुभकामनाएं
वैशाख पूर्णिमा के दिन ही भगवान गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था। इस दिन अपने दोस्तों और करीबियों इस तरह मैसेज, तस्वीरों के माध्यम से दें बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं।
Buddha Purnima 2019: सनातन धर्म में वैशाख मास की पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा के रुप में मनाया जाता है। इस साल बुद्ध पूर्णिमा 18 मई, शनिवार को पड़ रही है। शास्त्रों में वैशाख पूर्णिमा का बड़ा ही महत्व है। बुद्ध पूर्णिमा पर इस साल समसप्तक संयोग बन रहा है। इसके साथ 500 सालों बाद बुद्ध पूर्णिमा पर मंगल-राहु मिथुन राशि में रहेंगे और उनके ठीक सामने शनि-केतु धनु राशि में स्थित हैं, ये एक दुर्लभ योग है। सूर्य और गुरु भी एक-दूसरे पर दृष्टि रखेंगे। दरअसल माना जाता है कि आज, यानी वैशाख पूर्णिमा के दिन ही भगवान गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था। इस दिन अपने दोस्तों और करीबियों इस तरह मैसेज, तस्वीरों के माध्यम से दें बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं।
सुख और दुःख जीवन के रंग है
सब सही है अगर श्रद्धा संग है
भगवान बुद्ध के ध्यान में मलंग हैं
हैप्पी बुद्ध पूर्णिमा कहने का ये नया ढंग है
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाये
ये भी पढ़ें- Buddha Purnima 2019: 502 साल बाद शनि-केतु और मंगल-राहु के दुर्लभ योग के साथ बुद्ध पूर्णिमा, ऐसे करें पूजा
बुद्ध के ध्यान में मगन है
सबके दिल में शांति का वास है
तभी तो ये बुद्ध पूर्णिमा
सबके लिए इतनी ख़ास है
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाये
बुद्ध पूर्णिमा के पावन मौके पर
आपको मन की शांति मिले
प्रेम और श्रद्धा के फूल हर दिन आपके मन में खिले
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाये
ये भी पढ़ें- Buddha Purnima 2019: पूर्णिमा के दिन ये काम करना होगा शुभ लेकिन इन कामों से बनाएं दूरी
बुद्ध जयंती का अवसर है
ख़ुशी और साधना से घर भरा रहे
जो भी आये आपके जीवन में
दिल के करीब और प्यारा रहे
बुद्ध जयंती की शुभकामनाये
दिल में नेक ख्याल हो
और होंठो पर सच्चे बोल
बुद्ध जयंती के अवसर पर
आपको शांति मिले अनमोल
हैप्पी बुद्ध जयंती
मन को सदा शुद्ध रखे
हर इंसान को प्रेम से देखे
बुद्धा जयंती ख़ुशी से मनाये
आप सभी को बुद्ध जयंती की शुभकामनायें
शांति और अहिंसा के दूत भगवान बुद्ध को नमन
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनायें