A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र बुद्ध पूर्णिमा 2018: आज बन रहा है बहुत ही सिद्ध योग, बनना चाहते है लखपति तो राशिनुसार करें ये उपाय

बुद्ध पूर्णिमा 2018: आज बन रहा है बहुत ही सिद्ध योग, बनना चाहते है लखपति तो राशिनुसार करें ये उपाय

30 अप्रैल, वैशाख शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि सुबह 06:28 पर समाप्त हो चुकी है। फिलहाल वैशाख शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि चल रही है, जो कि कल सुबह 06:48 तक रहेगी। साथ ही आज स्वाति नक्षत्र है, जो कि आज दोपहर 02:47 तक रहेगा। जानिए राशिनुसार क्या उपाय करना होगा शुभ...

Purnima 2018

मिथुन राशि
अगर कुछ समय से आपको बिजनेस सबंधी दिक्कतें फेस करनी पड़ रही है, तो उससे छुटकारा पाने के लिये आज के दिन स्वाति नक्षत्र में एक कच्चा नारियल लेकर उस पर सात बार नीले रंग का धागा लपेट दें और उस नारियल को बहते जल में प्रवाहित कर दें। आज के दिन ये उपाय करने से आपको बिजनेस सबंधी जो भी दिक्कतें फेस करनी पड़ रही हैं, उनसे आपको जल्द ही छुटकारा मिलेगा।

कर्क राशि
अपने और अपने परिवार के अच्छे स्वास्थ्य के लिये आज के दिन दोपहर 02:47 के पहले स्वाति नक्षत्र में किसी शू मेकर को, जो जूते बनाने का काम करता हो या जो जूतों की पॉलिश करता हो, उसे अपने पुराने कपड़े गिफ्ट करें। आज के दिन ऐसा करने से आपका और आपके परिवार के बाकी सदस्यों का स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा।

अगली स्लाइड  में पढ़ें और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News