A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र 17 अप्रैल को बहुत ही खास नक्षत्र, राशिनुसार ये उपाय करने से रातों-रात हो जाएंगे मालामाल

17 अप्रैल को बहुत ही खास नक्षत्र, राशिनुसार ये उपाय करने से रातों-रात हो जाएंगे मालामाल

भरणी नक्षत्र के दौरान कुछ खास उपाय करने से विभिन्न राशि वालों की कैसे दिन-दुगनी, रात-चौगनी तरक्की होगी, कैसे कारोबार में तेजी आयेगी, कैसे दाम्पत्य जीवन में मधुरता आयेगी, कैसेआपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, कैसे जीवनसाथी के मन में आपके लिये विश्वास कायम होगा, कैसे शत्रुओं से छुटकारा मिलेगा और कैसे जीवन में आपको सुख, समृद्धि और प्यार मिलेगा। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से राशिनुसार उपायों के बारें में।

bharani nakshatra  

कुंभ राशि
अपना तेज कायम रखना चाहते हैं या समाज में अपना दबदबा बनाये रखना चाहते हैं, तो आज के दिन गाय का घी मन्दिर में दान करें। इससे आपका तेज कायम रहेगा और समाज में आपका दबदबा बढ़ेगा।

मीन राशि
आपके परिवार पर कभी किसी प्रकार की परेशानी न आये, इसके लिये आज के दिन नीले रंग का फूल घर से दूर कहीं विराने में दबा दें। ऐसा करने से आपके परिवार पर किसी प्रकार की परेशानी नहीं आयेगी।

Latest Lifestyle News