A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र Bhai Dooj 2021: भाई दूज के दिन बहनें राशिनुसार खिलाएं भाइयों को मिठाई, उपहार स्वरूप दें ये चीजें

Bhai Dooj 2021: भाई दूज के दिन बहनें राशिनुसार खिलाएं भाइयों को मिठाई, उपहार स्वरूप दें ये चीजें

भाई दूज के दिन राशिनुसार बहनों को अपने भाई का टीका करके कौन-सी मिठाई खिलानी चाहिए और भाई को राशिनुसार अपनी बहन को क्या गिफ्ट्स देने चाहिए। जानिए इसके बारे में।

bhai dooj 2021 - India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/IMPERIONINFOMEDIA भाई दूज 2021

कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया को भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है। ये पर्व स्नेह से भरा होता है। इस दिन बहन अपने भाई के माथे पर तिलक लगाती हैं और भाई की अच्छी सेहत और तरक्की की कामना करती हैं। वहीं भाई अपनी बहन को वस्तु भेंट करते हैं। आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए इस दिन भाई को राशिनुसार कौन सी मिठाई लिखाना चाहिए। साथ ही ये भी जानें कि भाई को राशिनुसार अपनी बहन को तोहफे में क्या देना शुभ होगा।

Govardhan Puja 2021: गोवर्धन पूजा आज, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

मेष राशि

बहनें अपने भाई को टीका लगाने के बाद गुलाब जामुन खिलाएं और इस राशि के भाई अपनी बहनों को फुट वियर गिफ्ट करें।

वृष राशि

बहनें अपने भाई को टीका लगाने के बाद बेसन से बनी कोई मिठाई जैसे- सोन पापड़ी खिलाएं। इस राशि के भाई अपनी बहनों को उसकी जरूरत की कोई चीज़ गिफ्ट करें ।

मिथुन राशि

बहनें अपने भाई को टीका लगाने के बाद पेठे की मिठाई खिलाएं। इस राशि के भाई अपनी बहनों को इयरिंग्स गिफ्ट करें। 

कर्क राशि

बहनें अपने भाई को टीका लगाने के बाद पनीर से बनी कोई मिठाई खिलाएं। इस राशि के भाई अपनी बहनों को फूल के प्रिंट वाला कोई कपड़ा देकर उनका आशीर्वाद लें । 

सिंह राशि

बहनें अपने भाई को टीका लगाने के बाद नारंगी रंग की कोई मिठाई जैसे - इमरती खिलाएं। इस राशि के भाई अपनी बहनों को गर्म कपड़े गिफ्ट करें। 

कन्या राशि

बहनें अपने भाई को टीका लगाने के बाद खोए से बनी कोई मिठाई खिलाएं। इस राशि के भाई अपनी बहनों को मेकअप किट गिफ्ट करें। 

तुला राशि

बहनें अपने भाई को टीका लगाने के बाद बूंदी के लड्डू खिलाएं। इस राशि के भाई अपनी बहनों को पीले रंग की ड्रेस गिफ्ट करें। 

वृश्चिक राशि

बहने अपने भाई को टीका लगाने के बाद बर्फी खिलाएं। इस राशि के भाई अपनी बहनों को पर्स गिफ्ट करें। 

धनु राशि

बहने अपने भाई को टीका लगाने के बाद काजू की बर्फी खिलाएं। इस राशि के भाई अपनी बहनों को कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट गिफ्ट करें। 

मकर राशि

बहने अपने भाई को टीका लगाने के बाद कोई रसदार मिठाई जैसे- रस मलाई खिलाएं। इस राशि के भाई अपनी बहनों को घड़ी गिफ्ट करें।

कुंभ राशि

बहनें अपने भाई को टीका लगाने के बाद पीले रंग की कोई मिठाई जैसे - बेसन के लड्डू खिलाएं। इस राशि के भाई अपनी बहनों को परफ्यूम गिफ्ट करें। 

मीन राशि

बहने अपने भाई को टीका लगाने के बाद केसर युक्त मिठाई खिलाएं। इस राशि के भाई अपनी बहनों को चॉकलेट गिफ्ट करें। 

Chanakya Niti: ऐसे व्यक्ति का साथ देने से अच्छा है जिंदगी भर खड़े रहें अकेले

Latest Lifestyle News