आज भाई दूज है, आचार्य इंदु प्रकाश जी भाई दूज से जुड़े स्पेशल वास्तु टिप्स के बारे में। वास्तु शास्त्र में आज हम बात करेंगे भाई दूज की पूजा के बारे में भाई दूज का यह त्यौहार भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है और इस दिन बहन को रोली तिलक लगाकर भाई की पूजा करनी चाहिए, जिनके भाई पास में न हों, वे गोला लेकर उसको तिलक लगा सकती हैं और बाद में जब भाई मिले तो, उसे दे दें।
यहां पर जरूरी बात यह है कि तिलक लगाते समय भाई का मुंह किस दिशा में होना चाहिए। तिलक के समय भाई का मुंह उत्तर या उत्तर-पश्चिम में से किसी एक दिशा में होना चाहिए और बहन का मुख उत्तर-पूर्व या पूर्व में होना चाहिए। जबकि पूजा के लिये चॉक उत्तर-पूर्व में बनाना चाहिए। पूजा में चॉक बनाने के लिये आटे और गोबर का इस्तेमाल किया जाता है।
Latest Lifestyle News