A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र आज की धारण करें राशिनुसार इतने मुखी का रुद्राक्ष, तुरंत दिखेगा रिजल्ट

आज की धारण करें राशिनुसार इतने मुखी का रुद्राक्ष, तुरंत दिखेगा रिजल्ट

तीन मुखी रुद्राक्ष स्वंय में बृह्मा, विष्णु और महेश को धारण करता है, वह जठराग्नि, बड़वाग्नि और दावाग्नि समस्त से मनुष्य की रक्षा करता है। जानिए राशिनुसार तीन मुखी रुद्राक्ष पहनने से क्या लाभ मिलेंगे।

teen mukhi rudhaksha

तुला राशि: मंगल सप्तमेश और द्वितीयेश होता है। दोनों स्थान मारक हैं अतः तुला राशि वालों को तीन मुखी रुद्राक्ष धारण करने से मारकेश से मुक्ति मिलती है।
वृश्चिक राशि: मंगल लग्न, यानि शरीर और छठें, यानि रोग और शत्रु स्थान का स्वामी होता है। तीन मुखी रुद्राक्ष धारण करने से शरीर स्वस्थ रहेगा, रोगों से मुक्ति मिलेगी और शत्रुओं का विनाश होगा।
धनु राशि: मंगल विद्या, सन्तान और व्यय स्थान का स्वामी होता है। अतः तीन मुखी रुद्राक्ष धारण करने से विधा प्राप्त होगी... सन्तान की वृद्धि होगी और खर्चे घटेंगे।
मकर राशि: मंगल सुख और एकादश स्थान का स्वामी है अतः तीन मुखी रुद्राक्ष धारण करने से माता, भूमि, भवन, वाहन का सुख बढ़ेगा और कामनाओं की पूर्ति होगी।
कुंभ राशि: मंगल तीसरे और दसवें घर का स्वामी है। श्री हनुमान की उपासना से पराक्रम और यश बढ़ेगा, भाई-बहनों से सम्बन्ध मजबूत होंगे और करियर अच्छा होगा।
मीन राशि: मंगल धन स्थान और भाग्य स्थान का स्वामी है। अतः तीन मुखी रुद्राक्ष धारण करने से धन प्राप्त होगा और किस्मत के बन्द दरवाज़े खुलेंगे।

Latest Lifestyle News