A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र राशिनुसार धारण करें तीन मुखी रुद्राक्ष, मिलेंगे ये फायदे

राशिनुसार धारण करें तीन मुखी रुद्राक्ष, मिलेंगे ये फायदे

तीन मुखी रुद्राक्ष स्वंय में बृह्मा, विष्णु और महेश को धारण करता है, वह जठराग्नि, बड़वाग्नि और दावाग्नि समस्त से मनुष्य की रक्षा करता है। जानिए राशिनुसार तीन मुखी रुद्राक्ष पहनने से क्या लाभ मिलेंगे।

Image Source : ptihoroscope

धनु
मंगल विद्या, सन्तान और व्यय स्थान का स्वामी होता है। अतः तीन मुखी रुद्राक्ष धारण करने से विधा प्राप्त होगी। संतान की वृद्धि होगी और खर्चे घटेंगे।

मकर
मंगल सुख और एकादश स्थान का स्वामी है अतः तीन मुखी रुद्राक्ष धारण करने से माता, भूमि, भवन, वाहन का सुख बढ़ेगा और कामनाओं की पूर्ति होगी।

कुंभ
मंगल तीसरे और दसवें घर का स्वामी है। श्री हनुमान की उपासना से पराक्रम और यश बढ़ेगा, भाई-बहनों से सम्बन्ध मजबूत होंगे और करियर अच्छा होगा।

मीन
मंगल धन स्थान और भाग्य स्थान का स्वामी है। अतः तीन मुखी रुद्राक्ष धारण करने से धन प्राप्त होगा और किस्मत के बंद दरवाज़े खुलेंगे |

 

Latest Lifestyle News