A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र राशिनुसार धारण करें तीन मुखी रुद्राक्ष, मिलेंगे ये फायदे

राशिनुसार धारण करें तीन मुखी रुद्राक्ष, मिलेंगे ये फायदे

तीन मुखी रुद्राक्ष स्वंय में बृह्मा, विष्णु और महेश को धारण करता है, वह जठराग्नि, बड़वाग्नि और दावाग्नि समस्त से मनुष्य की रक्षा करता है। जानिए राशिनुसार तीन मुखी रुद्राक्ष पहनने से क्या लाभ मिलेंगे।

Image Source : ptihoroscope

कन्या
मंगल ग्रह तीसरे और आठवें घर का स्वामी है अतः तीन मुखी रुद्राक्ष धारण करने से आपका पराक्रम बढ़ेगा और आयु की रक्षा होगी।

तुला
मंगल सप्तमेश और द्वितीयेश होता है। दोनों स्थान मारक हैं। अतः तुला राशि वालों को तीन मुखी रुद्राक्ष धारण करने से मारकेश ग्रहों से मुक्ति मिलती है।

वृश्चिक
मंगल लग्न, यानि शरीर और छठें, यानि रोग और शत्रु स्थान का स्वामी होता है। तीन मुखी रुद्राक्ष धारण करने से शरीर स्वस्थ रहेगा, रोगों से मुक्ति मिलेगी और शत्रुओं का विनाश होगा।

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News