वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानें बांसुरी के बारे में। बांसुरी भगवान कृष्ण की प्रिय है । इसलिए वे हमेशा बांसुरी को अपने साथ ही रखते थे । बांसुरी से घर का वास्तुदोष भी दूर होता है । घर की किसी दिवार पर या मंदिर के बाहर बांसुरी का जोड़ा लटकाने से घर में पैसों की आवक बढ़ती है |
बांसुरी को इस तरह रखने से सकारात्मक ऊर्जा भी घर में आती है| अगर आपके घर का कोई भी सदस्य कोई नया काम करता है और वह शुरू होने से पहले ही बिगड़ जाता है तो मोरपंख लगी हुई बांसुरी दिवार पर लगानी चाहिए | आपके सारे काम बन जायेंगे |
वास्तु टिप्स: पर्स में कभी न रखें कटे-फटे नोट सहित ये चीजें, होगा नुकसान
बच्चों के कमरे में लगा रहे हैं तो सफेद रंग की बांसुरी का चुनाव करना चाहिए | पति-पत्नी के कमरे में हरे रंग की बांसुरी कहीं छुपा कर रखनी चाहिए | ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ता है और एक-दूसरे के प्रति सम्मान की भावना आती है
वास्तु टिप्स: सोते समय बेड के सिरहाने रखें सेंधा नमक, मिलेगी हर रोग से मुक्ति
Latest Lifestyle News