कोरोना वायरस के चलते मथुरा स्थित बांके बिहारी के कपाट बंद कर दिए गए थे। लेकिन अब अगले माह नवरात्र के अवसर में भक्तों के लिए कपाट खोल दिए जाएगे। 6 महीने 25 दिन बाद बांके बिहारी मंदिर खुलेगा। खुलने के बाद भक्तों को नियमों को पालन करना जरूरी है।
बांके बिहारी प्रशासन से घोषणा की है कि मंदिर के द्वारा 17 अक्टूबर से भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे। मन्दिर प्रबंधक ने दी जानकारी के अनुसार भक्तों को कोविड 19 के नियमानुसार ही दर्शन करने को मिलेगा।
मंदिर के प्रशासन ने बताया कि हाई कोर्ट की अनुमति के बाद मंदिर में जीर्णोंद्वार का काम चल रहा है। यह काम 15 अक्टूबर तक चलेगा। जिसके बाद 16 अक्टूबर को साफ-सफाई और सैनिटाइज किया जाएगा। जिसके बाद 17 अक्टूबर को भक्तों के लिए कपाट खोल दिए जाएंगे।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनलॉक 4 में अधिकतर धर्म स्थलों को खोलने का आदेश दे दिया था। इसके साथ ही लोगों से अपील की थी कि भगवान के दर्शन जाते समय कोरोना वायरस की गाइडलाइन्स का पूरा ध्यान रखा जाए।