A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र शिव की पूजा करते समय न करें ये गलतियां, होगी हानि

शिव की पूजा करते समय न करें ये गलतियां, होगी हानि

नई दिल्ली: भगवान शिव या भोले । जिसे भोले यानी कि कोमल हदय वाले। जिसके सामने बडे से बडे राक्षस भी नहीं टिकता है। और जब यह किसी से प्रसन्न होते है तो उसे कभी

astrological measure for lord shiva in hindi- India TV Hindi astrological measure for lord shiva in hindi

नई दिल्ली: भगवान शिव या भोले । जिसे भोले यानी कि कोमल हदय वाले। जिसके सामने बडे से बडे राक्षस भी नहीं टिकता है। और जब यह किसी से प्रसन्न होते है तो उसे कभी भी कोई कष्ट नहीं होने देते है।

ये भी पढ़े- शिवपुराण: घर आएं अतिथि को भोजन कराते समय ध्यान रखें ये बातें

हिंदू धर्म में पूजा-पाठ का बहुत ही अधिक महत्व है किसी भी कार्य, परेशानी या कोई भी समस्या हो तो सबसे पहले भगवान को याद किया जाता है जिसके लिए न जाने कितने हवन, पूजा-पाठ करते है जिससे कि घर में सुख- शांति आए। हम भगवान की पूजा तो सच्चे मन से करते है, लेकिन उसका फल आपको इच्छानुसार नही मिलता है।

भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए हम क्या नहीं करते है। जिससे कि उनकी कृपा आप पर हमेशा बनी रहे, लेकिन हमारी जरा सी गलती हम पर अधिक भारी पड सकती है, क्योंकि अगर भगवान की पूजा में कोई गलत तरीके से पूजा कि तो उसका फल हमारे लिए हानिकारक हो सकता है।

अगर शिव हम पर नाराज हो गए तो आपके परिवार के साथ-साथ आपको आर्थिक तंगी से जूझना भी पड सकता है। अगर आप सच्चे मन से भगवान की पूजा के लिए एक लोटा जल ही चढाते है तो वह उसी से खुश हो जाएगे और अपनी कृपा आप पर बनाए रखेगे। इसलिए कभी भी शिव की पूजा करते समय ये  गलतियां न करें। जानिए कौन सी बातें ध्यान रखनी चाहिए।

अगली स्लाइड में पढ़े कौन सी बाते ध्यान रखनी चाहिए

Latest Lifestyle News